CSK vs PBKS, IPL 2022 : चेन्नई की तीसरी हार, पंजाब ने 54 रन से मुकाबला जीता, प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग

पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन. लिविंगस्टोन ऑल राउंडर प्रदर्शन दिखाया. बल्ले से उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और उतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. फिर गेंदबाजी में 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. इसके अलावा उन्होंने शिवत दूबे का शानदार कैच भी लपका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 6:39 AM

आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हराकर प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग ली है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दमपर 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन का स्कोर खड़ा किया, फिर चेन्नई को 18 ओवर में 126 के स्कोर पर ऑल आउट कर मुकाबला जीत लिया. पंजाब की यह दूसरी जीत थी.

पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन

पंजाब की जीत के हीरो रहे लियाम लिविंगस्टोन. लिविंगस्टोन ऑल राउंडर प्रदर्शन दिखाया. बल्ले से उन्होंने 32 गेंदों में 5 चौके और उतने ही छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. फिर गेंदबाजी में 3 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाये. इसके अलावा उन्होंने शिवत दूबे का शानदार कैच भी लपका.

Also Read: IPL 2022: एम एस धोनी ने टी-20 में बनाया यह शानदार रिकॉर्ड, रोहित शर्मा के साथ एलीट लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई की ओर से शिवम दूबे ने बनाये सबसे अधिक रन

चेन्नई की ओर से शिवम दूबे ने सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 30 गेंदों का सामना किया, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 57 रन बनाये. उसके बाद धोनी ने 28 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाये. उथप्पा और रायुडू ने 13-13 रन बनाये. बाकी के सभी बल्लेबाजों ने निराश किया और दहाई के अंक भी नहीं पहुंच पाये. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 36 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिया. हालांकि बाद में धोनी और शिवम दूबे ने 62 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. फिर दूबे के आउट होने के बाद चेन्नई की जीत की आश खत्म हो गयी. हालांकि धोनी जब तक क्रीज पर थे, तब तक संभावना जीवंत थी.

पंजाब की ओर से अभिनव अरोड़ा ने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी की

पंजाब की ओर से अभिनव अरोड़ा को डेब्यू करने का मौका मिला. उन्होंने अपने चयन को सही साबित किया और 4 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर दो विकेट चटकाये. पंजाब की ओर से राहुल चाहर ने 3 विकेट लिये. जबकि रबाड़ा, अर्शदीप और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट लिये.

पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन, धवन, जितेश शर्मा ने खेली तूफानी पारी

पंजाब की ओर से लिविंगस्टोन ने 60, धवन ने 33 और जितेश शर्मा ने डेब्यू मैच 26 रनों की विस्फोटक पारी खेली. धवन ने 24 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाये. तो जितेश ने 17 गेंदों में 3 छक्के जमाये.

चेन्नई को हराकर पंजाब प्वाइंट टेबल में नंबर तीन पर

चेन्नई को हराकर पंजाब प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गया. पंजाब के अब तीन मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक हो गये हैं. जबकि लगातार तीन हार के बाद चेन्नई की टीम 11वें स्थान पर पहुंच गयी है. राजस्थान रॉयल्स दो मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version