IPL 2022: विराट कोहली के साथ खेल चुके क्रिकेटर को रेस्टोरेंट में करना पड़ा था वेटर का काम, ऐसे बदली तकदीर
Cricketer Kulwant Khejroliya क्रिकेटर बनने से पहले कुलवंत खेजरोलिया कीआर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उसे अपने परिवार का पेट पालने के लिए होटल में वेटर का काम करना पड़ा था.
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का दिन बेहद करीब आता जा रहा है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगायेंगी. मेगा ऑक्शन पर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी नजरें जमी रहती हैं.
इसबार का ऑक्शन बेहद खास भी होने वाला है. क्योंकि 10 टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आयेंगी. क्योंकि दो नयी टीमों के आने के बाद नियमों में काफी बदलाव आया है. मेगा ऑक्शन से पहले आपको भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल खेल चुका है. क्रिकेटर बनने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि उसे अपने परिवार का पेट पालने के लिए होटल में वेटर का काम करना पड़ा था.
जी हां यहां बात हो रही है, राजस्थान में जन्में युवा तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) की. खेजरोलिया का क्रिकेट करियर बहुत छोटा है. लेकिन उन्होंने जितने भी मुकाबले खेले, उसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है.
कुलवंत खेजरोलिया का परिवार इतना गरीब था कि घर का खर्च उधारी में चलता था. घर का खर्च चलाने के लिए उनके पिता को रिश्तेदारों से पैसे मांगने पड़ते थे. बाद में खेजरोलिया को गोवा के एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करना पड़ा. लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद उन्होंने वहां से दिल्ली चले गये, बिना घर में बताये.
दिल्ली में एक छोटे से कमरे में रहते हुए रोहिणी इलाके के जापानी पार्क में क्रिकेट खेलना शुरू किया. लोकल टीम के लिए उन्हें एक दिन क्रिकेट खेलने के 500 रुपये मिलते थे. बाद में उनकी स्थिति में सुधार आयी और उन्हें दिल्ली की टीम में जगह मिल गयी.
कुलवंत खेजरोलिया ने दिल्ली की ओर से 2016-17 में विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू किया. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने 2017-18 में दिल्ली रणजी टीम के साथ की. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 2018-19 में हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक विकेट चटकाये थे.
कुलवंत खेजरोलिया को आईपीएल में सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 10 लाख की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन उन्हें पूरा सीजन डगआउट में ही बैठकर बिताना पड़ा. फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 2018 आईपीएल में 85 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
8 अप्रैल 2018 को केकेआर के खिलाफ उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी में आईपीएल खेलने का पहला मौका मिला. हालांकि अपने डेब्यू आईपीएल मैच में कुलवंत खेजरोलिया ने 3.5 ओवर की बेंदबाजी की, जिसमें 34 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटकाये. उसके बाद उन्हें आरसीबी ने आखिरी बार 4 मई 2019 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उतारा. जिसमें उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाये. कुलवंत खेजरोलिया ने कुल 5 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल 3 विकेट लिये.