IPL 2022: मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हमला, 5 एमएनएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हमला के आरोप में 5 से 6 एमएनएस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया, आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की खड़ी बस पर हमला करने के आरोप में 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,147,149,427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2022 12:51 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम बस पर हमले की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की टीम बस पर जमकर तोड़फोड़ की है. हमला उस समय की गयी जब बस पार्किंग में खड़ी थी.

5 एमएनएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

आईपीएल की दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हमला के आरोप में 5 से 6 एमएनएस कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की खड़ी बस पर हमला करने के आरोप में 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143,147,149,427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बस में हमले का क्या है कारण

रिपोर्ट के अनुसार एमएनएस और वाहतुक सेना (ट्रांसपोर्ट विंग) को राज्य के बाहर के बसों को किराये पर लेने से परेशानी है. उनका आरोप है कि इससे स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रही है. उनका आरोप है कि विरोध के बावजूद दिल्ली और अन्य राज्यों की बसों को यहां अनुमति दी गयी है, जिससे स्थानीय लोगों के रोजगार प्रभावित हो रहे है.

Also Read: IPL 2022 Bio Bubble Rules: आईपीएल में बायो बबल का रूल तोड़ा तो होगी बड़ी कार्रवाई, जानें पूरी गाइडलाइन

होटल के बाहर पार्किंग में खड़ी थी बस

एमएनएस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली कैपिटल्स की बस पर उस समय हमला बोला, जब बस होटल के बाहर पार्किंग में खड़ी थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो तस्वीरें जारी की है, उसके अनुसार बस को नुकसान पहुंची है.

Also Read: IPL 2022: चेन्नई के लिए खतरे की घंटी ? एमएस धोनी के इस मैच विजेता खिलाड़ी को दिल्ली ने बनाया सहायक कोच

27 मार्च को दिल्ली का पहला मुकाबला

27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स को अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है. दिल्ली की टीम अपने पहले मुकाबले के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. दिल्ली की टीम से खिलाड़ी भी लगातार जुड़ते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version