25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Final: हार्दिक पांड्या ने राजस्थान रॉयल्स का सपना तोड़ा, गुजरात टाइटंस आईपीएल का नया चैंपियन

हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को 9 विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में 2 विकेट जल्दी गिरने पर 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला. टाइटंस ने 11 गेंद और 7 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया.

कप्तान हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने रविवार को फाइनल में राजस्थान रॉयल्स पर सात विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके अपने पहले ही सत्र में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही आईपीएल को 5 साल बाद नया चैंपियन भी मिल गया. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया. 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान ने पहली बार टॉफी पर कब्जा किया था.

गुजरात की जीत पर तालियों से गूंज उठा दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम

19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुभमन गिल ने जब जीत की औपचारिकता पूरी की तो एक लाख से अधिक दर्शकों की तालियों और शोर से नरेंद्र मोदी स्टेडियम गूंज उठा. एक नयी नवेली टीम को दुनिया की इस सबसे लुभावनी क्रिकेट लीग का सिरमौर बनाने का श्रेय किसी को जाता है तो उसके कैप्टन कूल हार्दिक पांड्या को.

Also Read: IPL 2022 Closing Ceremony: क्लोजिंग सेरेमनी में ए आर रहमान और रणवीर सिंह ने मचाया धमाल, देखें VIDEO

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंडर प्रदर्शन से चैंपियन बना गुजरात टाइटंस

हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला. टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया.

गिल गुजरात को चैंपियन बनाकर लौटे

गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. गुजरात ने रिधिमान साहा (पांच) और मैथ्यू वेड (आठ) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे.

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया घातक फैसला

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. वहीं अपने घरेलू मैदान पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने गुजरात के गेंदबाजों ने उन पर दबाव बना दिया. जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके. हार्दिक ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया.

हार्दिक पांड्या ने राजस्थान के कप्तान को बनाया अपना शिकार

मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के आगे सहज होकर नहीं खेल पा रहे जायसवाल ने जोखिम लेने में कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने शमी को कवर में छक्का जड़ा और यश दयाल को लांग लेग पर छक्का लगाया. अधिक ऊंचे शॉट खेलने के प्रयास में वह डीप में कैच दे बैठे. ऑरेंज कैपधारी बटलर और सैमसन अब क्रीज पर थे. राशिद खान के खिलाफ दोनों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रखकर हार्दिक ने पावरप्ले में ही इस अनुभवी स्पिनर को गेंद सौंप दी. बटलर और सैमसन ने राशिद को संभलकर खेला और पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 44 रन था. फॉर्म में चल रहे बटलर ने लॉकी फर्ग्युसन को लगातार दो चौके लगाये. सैमसन को हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. उन्हें पूल शॉट खेलने के प्रयास में सैमसन आफ साइड में कैच दे बैठे.

ऑरेंज कैपधारी बटलर नहीं कर पाये कमाल

देवदत्त पडिक्कल ने खाता खोलने में आठ गेंदें ली और दो रन बनाकर लौट गए. इसके तीन गेंद बाद बटलर भी अपना विकेट गंवा बैठे. पडिक्कल को राशिद ने और बटलर को हार्दिक ने रवाना किया. हार्दिक ने शिमरोन हेटमायेर को भी पवेलियन भेजा और अब राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था. रविचंद्रन अश्विन के आउट होते ही राजस्थान की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई. शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर रियान पराग को आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें