IPL 2022: गौतम गंभीर की आईपीएल में धमाकेदार वापसी, बड़ी भूमिका में आयेंगे नजर

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मेंटोर नियुक्त किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 5:55 PM
an image

indian premier league 2022 टीम इंडिया पूर्व तूफानी बल्लेबाज और दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर से आईपीएल में नजर आने वाले हैं. अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दो बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को आईपीएल की नयी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ (Lucknow) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 से पहले शनिवार को नयी लखनऊ फ्रेंचाइजी ने मेंटोर नियुक्त किया. गंभीर ने एक बयान में कहा, डॉ संजीव गोयंका और आरपीएसजी ग्रुप का मुझे अपनी टीम में यह शानदार मौका देने के लिये शुक्रिया.

Also Read: धोनी को IPL का बेस्ट कप्तान नहीं मानते गौतम गंभीर, आईपीएल 2022 में चेन्नई से भी कर दिया बाहर

उन्होंने कहा, मुकाबला जीतने का जज्बा अब भी मेरे अंदर बरकरार है, एक विजेता की विरासत छोड़ने की इच्छा अब भी मेरे अंदर चौबीस घंटे बनी रहती है. मैं ड्रेसिंग रूम के लिये नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की टीम के लिये मुकाबला करूंगा. फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका ने गंभीर का आरपीएसजी परिवार में स्वागत किया.

Also Read: IPL 2022: रविचंद्रन अश्विन की सीएसके में वापसी होगी? इस सवाल का दिग्गज स्पिनर ने दिया कुछ ऐसा जवाब

गौरतलब है कि गौतम गंभीर (40 वर्ष) भारत के लिये 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. जिसमें 9 शतक, एक दोहरे शतक और 22 अर्धशतक की मदद से टेस्ट में 4154 रन बनाये. जबकि वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5238 रन बनाये. टी20 अंतरराष्ट्रीय में गंभीर ने 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये.

गंभीर का आईपीएल करियर

गौतम गंभीर ने 154 आईपीएल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 36 अर्धशतक की मदद से 4218 रन बनाये. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 93 रन रहा है. गौतम गंभीर केकेआर के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से भी आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं. गौतम गंभीर आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल हैं.

Exit mobile version