IPL 2022: केकेआर ने इयोन मोर्गन की जगह श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, नीलामी में मिली थी मोटी रकम

केकेआर ने हाल की नीलामी में अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंचा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:15 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बुधवार को भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिये अपना नया कप्तान नियुक्त किया.

केकेआर ने नीलामी में अय्यर को 12.25 करोड़ में खरीदा

केकेआर ने हाल की नीलामी में अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अय्यर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंचा था. दिल्ली ने उन्हें 2021 सत्र के बाद रिटेन नहीं किया था.

Also Read: IPL Auction 2022: श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए मची होड़, केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये में मारी बाजी

इयोन मोर्गन की जगह केकेआर ने अय्यर को बनाया कप्तान

केकेआर ने उन्हें इयोन मोर्गन की जगह कप्तान बनाया है. केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यहां जारी बयान में कहा, उन्होंने (अय्यर) शीर्ष स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है और हमें पूरा विश्वास है वह टीम केकेआर के कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

केकेआर की कप्तानी मिलने से खुश हैं अय्यर

अय्यर ने कहा कि वह अपनी भूमिका पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा, केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं. आईपीएल एक टूर्नामेंट के रूप में विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी इस टीम का नेतृत्व करने के लिये उत्सुक हूं.

कप्तान बनाये जाने से खुश अय्यर ने केकेआर को कहा, थैंक्यू

अय्यर ने कहा, मुझे टीम को नेतृत्व करने का मौका देने के लिये मैं केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल रहेंगे. टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि वह अय्यर के आने से उत्साहित हैं. मैकुलम ने कहा, भारत के भविष्य के नेतृत्वकर्ताओं में से एक श्रेयस को केकेआर का कप्तान बनाये जाने से मैं बेहद उत्साहित हूं.

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम

वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, रसिख सलाम, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अमन खान, रमेश कुमार, अशोक शर्मा, टिम साउदी, एलेक्स हेल्स, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, बी इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने.

Next Article

Exit mobile version