IPL 2022 Lucknow Super Giants: नीलामी के बाद ऐसी है केएल राहुल की सेना, देखें लखनऊ की टीम और सैलरी
लखनऊ सुपर जायंटस ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया और उन्हें 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ टीम ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई 4 करोड़ रुपये में साइन किया.
लखनऊ ने नीलामी में खर्च की राशि : 59 करोड़
बची राशि : 00 रुपये
विदेशी खिलाड़ी : 07
भारतीय खिलाड़ी : 14
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की टीम पहली बार हिस्सा लेगी. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में एक से बढ़कर मैच विनर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. नीलामी में टीम ने कुल 21 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसके लिए 59 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. टीम के पास अब एक भी पैसे शेष नहीं रहे. लखनऊ ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था. जिसमें केएल राहुल (kl rahul) को सबसे अधिक 17 करोड़ रुपये दिये.
केएल राहुल के साथ इन खिलाड़ियों को किया साइन रिटेन
लखनऊ सुपर जायंटस ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया और उन्हें 17 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. इसके साथ टीम ने मार्कस स्टोइनिस को 11 करोड़ और रवि बिश्नोई 4 करोड़ रुपये में साइन किया.
साइन प्लेयर
केएल राहुल 17 करोड़
मार्कस स्टोइनिस 11 करोड़
रवि बिश्नोई 4 करोड़
लखनऊ की टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी पर लुटाये करोड़ों रुपये
लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने नीलामी में 18 खिलाड़ियों पर दांव लगाया और अपनी टीम में शामिल किया. जिसमें अनकैप्ड खिलाड़ी अवेश खान पर सबसे अधिक 10 करोड़ रुपये खर्च किये. जबकि टीम ने विदेशी खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसे खर्च किये.
लखनऊ सुपर जायंटस की पूरी टीम और खिलाड़ियों की सैलरी
केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़), मनीष पांडे (4.60 करोड़), जेसन होल्डर (8.75 करोड़), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़), मार्क वुड (7.50 करोड़), अवेश खान (10 करोड़), अंकित राजपूत (50 लाख), के गौतम (90 लाख), दुष्मंता चमीरा (2 करोड़), शाहबाज नदीम (50 लाख), मनन अरोड़ा (20 लाख), मोहसिन खान (20 लाख), आयुष विदोनी (20 लाख), काइल मेयर्स (50 लाख), करन शर्मा (20 लाख), एविन लुइस (2 करोड़), मयंक यादव (20 लाख) और बी साई सुदर्शन (20 लाख).
The Super Giants have assembled. 🤩🤩
Lucknow, how's our squad looking? 💪#TATAIPLAuction #IPLAuction #LucknowSuperGiants pic.twitter.com/41aHZ1wokj— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) February 13, 2022
Also Read: IPL 2022 RCB New Team: ये है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नयी टीम, विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी