IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने कहा- केएल राहुल झुकेगा नहीं, फैन्स बोले- तो बल्लेबाजी कैसे करेगा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की तस्वीर के साथ पुष्पा स्टाइल में डायलॉग तो शेयर किया, लेकिन उसे एक बार फिर से ट्रोल होना पड़ गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2022 8:34 PM

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (ipl auction 2022) में अब चंद दिन शेष रह गये हैं. नीलामी से पहले आईपीएल की नयी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) पर साउथ की नयी फिल्म पुष्पा द राइज का नशा चढ़ गया है. टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर कप्तान केएल राहुल (kl rahul) की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें तस्वीर के साथ टीम ने फिल्म का फेमस डायलॉग भी लिखा, केएल राहुल झुकेगा नहीं…

पोस्ट पर ट्रोल हो गयी लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की तस्वीर के साथ पुष्पा स्टाइल में डायलॉग तो शेयर किया, लेकिन उसे एक बार फिर से ट्रोल होना पड़ गया. फैन्स ने लखनऊ की टीम को तस्वीर शेयर करने पर जमकर ट्रोल किया और लिखा, अगर केएल राहुल झुकेगा नहीं, तो बल्लेबाजी कैसे करेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, झुकेगा नहीं तो स्वीप शॉट कैसे मारेगा.

केएल राहुल भी हो गये ट्रोल

लखनऊ की टीम ने केएल राहुल की तस्वीर के साथ पुष्पा का डायलॉग शेयर किया. लेकिन टीम के साथ-साथ केएल राहुल भी ट्रोल हो गये. एक यूजर ने लखनऊ के पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, केएल झुकेगा नहीं, जीतेगा भी नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा, झुकना तो पड़ेगा….झुकेगा नहीं तो कीपिंग कैसे करेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, केएल राहुल खिलाड़ी नंबर वन है, लेकिन कप्तान ऐसा है कि तुमलोग रोवोगे…उसे कप्तान बनाकर. आगे यूजर ने लिखा, फिर बोलना…मैं झुकेगा नहीं.

Also Read: केएल राहुल बने IPL 2022 के सबसे महंगे खिलाड़ी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा पैसे मिले

लखनऊ की टीम अपने नाम को लेकर भी हुआ ट्रोल

लखनऊ की टीम अपने नाम को लेकर भी जमकर ट्रोल हुआ था. लखनऊ के नाम को लेकर कहा गया कि पुणे सुपर जायंट्स में केवल पुणे का हटाकर लखनऊ कर दिया गया. दरअसल लखनऊ के टीम मालिक इससे पहले पुणे की टीम के साथ आईपीएल भी भाग ले चुके थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को बनाया नया कप्तान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. केएल राहुल को फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ रुपये की सैलरी में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. जबकि मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. जबकि तीसरे खिलाड़ी के तौर पर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपये की सैलरी में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

संजीव गोयनका हैं टीम के मालिक, आईपीएल में दूसरी पारी

आरपीएसजी वेंचर्स लिमिटेड के चेयरमैन संजीव गोयनका ने 7090 करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदा था. इससे पहले संजीव गोयनका राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के भी मालिक रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version