19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा

मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसके लिएमुंबई इंडियंस को नीलामी में 15.25 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े. ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के बाद मुंबई के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं. मुंबई ने रोहित को 16 करोड़ में रिटेन किया था.

IPL 2022 Mega Auction: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल मेगा नीलामी के पहले दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईशान के लिए काफी देर तक संघर्ष होता रहा. अंत में मुंबई फ्रेंचाइजी ने बोली जीत ली. ईशान किशन मुंबई इंडियंस की अब तक की टीम में कप्तान रोहित शर्मा के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी बन गये हैं.

रोहित शर्मा होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

मुंबई इंडियंस ने मेगा नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा को फर्स्ट च्वाइस के रूप में 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये, सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़ रुपये और कीरोन पोलार्ड को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. आज की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन के रूप में पहले खिलाड़ी को खरीदा है.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ओपनिंग करेंगे ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा ने की पुष्टि
श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ में खरीदा

इससे पहले सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर थे. श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और पिछले आईपीएल सीजन में पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. केकेआर ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी सात करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा.

शिखर धवन पंजाब किंग्स का बने हिस्सा

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को पंजाब किंग्स ने नौ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. वहीं भारत के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को भी पंजाब ने आठ करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आठ करोड़ रुपये में खरीदा. भारत के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा.

Also Read: मयंक अग्रवाल नहीं ईशान किशन को करना चाहिए ओपनिंग, पूर्व सेलेक्टर ने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले रखी राय
मोहम्मद शमी को गुजरात ने खरीदा

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने 6.75 करोड़ रुपये में और क्विंटन डिकॉक को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इसी दाम पर खरीदा. ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने छह करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा. दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने सात करोड़ रुपये में खरीदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें