Loading election data...

IPL Auction Date: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन का डेट फाइनल, बेंगलुरु में इस दिन होगा आयोजन, देखें पूरा शेड्यूल

IPL Auction Date: बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. दो दिवसीय नीलामी 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 3:53 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए मेगा ऑक्शन का इंतजार खत्म हो चुका है. बीसीसीआई ने डेट और स्थान फाइनल कर दिया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) का आयोजन 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में किया जाएगा. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. दो दिवसीय नीलामी 7 और 8 फरवरी को बेंगलुरू में होगी. इसकी तैयारियां चल रही हैं. ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.

Also Read: IPL Mega Auction में सुरेश रैना को वापस लायेगी चेन्नई सुपर किंग्स, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा

कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा.

Also Read: IPL Mega Auction Date: आकाश ‘वाणी’, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन सहित इन 6 खिलाड़ियों पर बरसेंगे पैसे

इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नयी टीमें जुड़ गई हैं. दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाड़ियों का ऐलान करने के लिये क्रिसमस तक का समय है. बीसीसीआई उन्हें अतिरिक्त समय दे सकता है क्योंकि सीवीसी को अभी मंजूरी नहीं मिली है.

Also Read: IPL 2022: गौतम गंभीर की आईपीएल में धमाकेदार वापसी, बड़ी भूमिका में आयेंगे नजर

हो सकता है आईपीएल का आखिरी मेगा ऑक्शन

ऐसी खबरें आ रही हैं कि फरवरी में होना वाला मेगा ऑक्शन आईपीएल का आखिरी ऑक्शन हो सकता है. क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. अधिकांश टीमों का मानना है कि हर तीन साल में नीलामी होने पर टीम संयोजन बिगड़ जाता है.

Also Read: IPL 2022: हरभजन सिंह बहुत जल्द लेंगे आईपीएल से संन्यास, संभालेंगे नयी जिम्मेदारी

Next Article

Exit mobile version