इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2022 सीजन के लिए दो दिनों तक चली मेगा नीलामी खत्म हो गयी है. इस एक्शन से भरपूर नीलामी में दस फ्रेंचाइजी द्वारा 204 खिलाड़ियों को चुना गया. टूर्नामेंट के 15वें सीजन के लिए टीमों ने अपने दस्ते तैयार करने के लिए संयुक्त रूप से 551.7 करोड़ रुपये खर्च किये. जहां नीलामी में कुछ बड़ी खरीदारी और बोली लगाने वाले युद्ध हुए, वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी किसी भी फ्रेंचाइजी में जगह बनाने से चूक गये.
नीलामी में कुल 76 खिलाड़ी बिना बिके रह गये. जिनमें से 22 हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी थे, जिसमें सुरेश रैना उर्फ मिस्टर आईपीएल शामिल थे. जो टूर्नामेंट के चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे. इस सूची में तबरेज शम्सी, आदिल राशिद और एडम जम्पा और दूसरे नंबर के आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर शाकिब अल हसन में शीर्ष क्रम के टी-20 इंटरनेशनल गेंदबाजों में से तीन भी शामिल हैं.
Also Read: अनुनय IPL नीलामी में बिकने वाले बिहार टीम के पहले क्रिकेटर, जानें राजस्थान रॉयल्स ने कितने रुपए में खरीदा
सुरेश रैना – आधार मूल्य 2 करोड़
एडम जम्पा – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
इमरान ताहिर – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
मुजीब उर रहमान – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
आदिल राशिद – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
शाकिब अल हसन – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
स्टीवन स्मिथ – आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये
रोस्टन चेस – आधार मूल्य एक करोड़ रुपये
बेन कटिंग – आधार मूल्य 75 लाख रुपये
मार्टिन गप्टिल – आधार मूल्य 75 लाख रुपये
Also Read: IPL Auction 2022: सुरेश रैना का सफर समाप्त, स्मिथ, इशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिला खरीदार
पीयूष चावला – आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये
ईश सोढ़ी – आधार मूल्य 50 लाख रुपये
तबरेज शम्सी – आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये
शेल्डन कॉटरेल – आधार मूल्य 75 लाख रुपये
इशांत शर्मा – आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये
चेतेश्वर पुजारा – आधार मूल्य 50 लाख रुपये
एरोन फिंच – आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये
इयोन मॉर्गन – आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये
मार्नस लाबुस्चगने – आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये
दाऊद मालन – आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये
संदीप लामिछाने – आधार मूल्य 40 लाख रुपये
अमित मिश्रा – आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये