IPL 2022: एमएस धोनी के खास को आरसीबी ने बनाया नया कप्तान, विराट कोहली का आया ऐसा रिएक्शन

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था क्योंकि विराट कोहली ने एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2022 7:09 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के आगामी सत्र के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया.

एमएस धोनी के खास रहे हैं फाफ

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल रहे डु प्लेसी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपा जाना लगभग तय था क्योंकि विराट कोहली ने एक दशक तक टीम की अगुआई करने के बाद पिछले सत्र के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा की थी. आरसीबी ने डु प्लेसी को नीलामी में सात करोड़ रुपये में खरीदा था और वह पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: डु प्लेसिस का बड़ा खुलासा, वर्ल्ड कप 2011 में हार के बाद मिली थी जान से मारने की धमकी
https://twitter.com/RCBTweets/status/1502603973848494087

टीम के अध्यक्ष ने डु प्लेसी को सौंपी कैप

टीम के अध्यक्ष प्रथमेश मिश्रा और क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने यहां एक आनलाइन कार्यक्रम के दौरान डु प्लेसी को कैप सौंपी. वर्ष 2020 में सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी छोड़ने वाले डु प्लेसी ने कहा, इस मौके के लिए मैं बेहद आभारी हूं. मैं आईपीएल में काफी खेला हूं और खेल के विभिन्न आयामों को समझता हूं. विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा करना आसान नहीं होता. उन्होंने कहा, मैं घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव पर काफी निर्भर करूंगा. हमारे पास इस खेल के महान नेतृत्वकर्ताओं में से एक विराट कोहली है.

विराट कोहली ने डु प्लेसिस को दी बधाई

आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने डु प्लेसिस को कप्तान बनाये जाने के बाद बधाई दी है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज में कहा, मैं बेहद खुश हूं, डु प्लेसिस को कप्तान बनाये जाने से. कोहली ने आगे कहा, मैं डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलने का इंतजार कर रहा हूं. मालूम हो विराट कोहली जब से आईपीएल खेल रहे हैं, आरसीबी के साथ ही जुड़े हैं. कोहली ने आरसीबी की कप्तानी लंबे समय तक की. हालांकि कोहली की कप्तानी में टीम आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही.

https://twitter.com/RCBTweets/status/1502606075198988292

डु प्लेसिस का आईपीएल करियर

आईपीएल में अब तक 100 मैच खेलने वाले 37 साल के डु प्लेसी ने 2935 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 से अधिक का रहा. उन्होंने पिछले साल सुपरकिंग्स के खिताबी जीत के अभियान के दौरान 633 रन बनाए.

Next Article

Exit mobile version