IPL 2022: ‘क्रिकेटर से शादी के बाद खत्म हो जाती है निजी जिंदगी’, साक्षी धोनी का बड़ा बयान, देखें VIDEO
साक्षी धोनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि क्रिकेटर के साथ शादी के बाद निजी जिंदगी पूरी तरह से खत्म हो जाती है. दरअसल महिला दिवस के मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीमें आमने-सामने होंगी. इधर आईपीएल शुरू होने से महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) वाइफ साक्षी (sakshi dhoni) ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया कि बड़े क्रिकेटर से शादी के बाद जिंदगी कैसी हो जाती है.
साक्षी ने कहा, क्रिकेटर से शादी के बाद खत्म हो जाती है निजी जिंदगी
साक्षी धोनी ने एक साक्षात्कार में कहा कि क्रिकेटर के साथ शादी के बाद निजी जिंदगी पूरी तरह से खत्म हो जाती है. दरअसल महिला दिवस के मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इसी मौके पर साक्षी धोनी ने कहा, शादी के बारे सभी महिलाओं की जिंदगी बदल जाती है. औरों के पति ऑफिस जाते हैं, लेकिन उनके पति क्रिकेट खेलते हैं. इसलिए खुद को बदलना पड़ता है, ताकी उनको किसी तरह का कोई दबाव न झेलना पड़े. उन्होंने आगे कहा, क्रिकेटर से शादी के बाद आपकी निजी जिंदगी खत्म हो जाती है. आप जैसा लाइव चाहते हैं, वैसा नहीं जी पाते हैं. आपके चारों तरफ कैमरे की नजर होती है. कुछ भी करो तो लोगों की नजरें आप पर होती हैं.
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1501189156076408834
धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी के साथ किया था शादी
महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई 2010 को साक्षी के साथ बेहद खास लोगों की मौजूदगी में शादी किया था. इससे पहले दोनों दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. धोनी की अब एक बेटी जीवा भी है. मालूम हो धोनी का हौसला बढ़ाने के लिए साक्षी और जीवा हमेशा दौरे पर साथ होती हैं. स्टेडियम से लेकर हर जगह साक्षी धोनी को सपोर्ट करती नजर आ जाती हैं.
Also Read: MS Dhoni: धोनी के घर आया नया मेहमान, वाइफ साक्षी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
आईपीएल 2022 की तैयारी में जुटे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2022 के लिए तैयारी में जुट गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार धोनी और उनकी पूरी टीम गुजरात में प्रैक्टिस कर रही है. चेन्नई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अभ्यास की कई तस्वीरें शेयर की गयी हैं. जिसमें धोनी नेट पर जमकर पसीना बहाते दिख रहे हैं, तो कुछ तस्वीरों में टीम के साथी खिलाड़ियों को टिप्स भी देते दिख रहे हैं. मालूम हो धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है. धोनी को चेन्नई ने 12 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया है.