इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स का नेतृत्व करेंगे. सलामी बल्लेबाज 2018 से आईपीएल फ्रेंचाइजी का अभिन्न हिस्सा रहा हैं. उन्होंने टीम के उप-कप्तान के रूप में भी काम किया है और पिछले सीजन में टीम की कप्तानी भी की थी. मयंक उन दो खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था.
वह टीम इंडिया के अपने साथी केएल राहुल की जगह लेंगे, जो अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ नजर आयेंगे. इस घोषणा के बाद मयंक अग्रवाल ने कहा कि मैं 2018 से पंजाब किंग्स में हूं और मुझे इस शानदार इकाई का प्रतिनिधित्व करने पर बहुत गर्व है. मुझे खुशी है कि मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला. मैं इस जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से लेता हूं. साथ ही, मुझे विश्वास है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स की टीम में हमारे पास मौजूद प्रतिभा से मेरा काम आसान हो जायेगा.
Also Read: मयंक अग्रवाल नहीं ईशान किशन को करना चाहिए ओपनिंग, पूर्व सेलेक्टर ने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले रखी राय
उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास कुछ बहुत अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही कई प्रतिभाशाली युवा भी हैं जो इस अवसर को हथियाने और इसके साथ चलने के लिए उत्सुक हैं. हम हमेशा खिताब जीतने की उम्मीद में मैदान में उतरे हैं और एक टीम के रूप में हम एक बार फिर अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने के इस लक्ष्य की दिशा में काम करेंगे. मैं टीम प्रबंधन को टीम का नेतृत्व करने की इस नयी भूमिका के लिए धन्यवाद देता हूं.
मयंक ने कहा कि मैं नये सीजन और इसके साथ आने वाली नयी चुनौतियों के लिए तत्पर हैं. टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि मयंक पिछले दो साल से नेतृत्व समूह का अभिन्न हिस्सा थे. हाल ही में समाप्त हुई नीलामी में हमने जो नयी टीम चुनी है, उसमें रोमांचक युवा प्रतिभा और उत्कृष्ट अनुभवी खिलाड़ी हैं. हम मयंक के नेतृत्व में भविष्य के लिए एक मजबूत नींव बनाना चाहते हैं.
Also Read: IND vs SA: मयंक अग्रवाल के आउट होने पर मचा बवाल, साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ बेईमानी!
कुंबले ने कहा कि मयंक एक मेहनती, उत्साही, एक खिलाड़ी है जिसमें सभी आवश्यक गुण हैं. मैं कप्तान के रूप में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं और विश्वास करता हूं कि वह इस टीम को एक सफल अभियान की ओर ले जायेंगे. बता दें कि आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.