IPL 2022: सिर्फ पांच गेंदों ने बदली इस खिलाड़ी की तकदीर, धोनी ने जताया भरोसा तो रातों-रात बना गया करोड़पति

IPL 2022 Retention: मोइन अली आईपीएल 2021 से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. अपने हरफनमौला अंदाज के चलते उन्होंने आईपीएल 2021 में सबको अपान दीवाना बनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2021 10:58 AM

IPL 2022 Retention: उपर वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के – ये कहवात आईपीएल में सच होती दिख रही है. आईपीएल एक ऐसा मंच है जो खिलाड़ियों को एक ही रात में फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है. ऐसा ही कुछ इस बार के रिटेशन में भी देखने को मिला. IPL 2022 के लिए सभी टीमों ने अपने रीटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई नाम हैरान करने वाले हैं जबकि कुछ नामों की चर्चा चारों तरफ चल रही है. मुंबई इंडियंस ने जहां पंड्या ब्रदर्स को नहीं चुना तो हैदराबद ने डेविड वॉर्नर को, दिल्ली कैपिटल्स ने शिखर धवन को तो चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को नहीं रिटेन किया.

धोनी ने जताया भरोसा

धोनी की टीम चेन्नई ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है उनमें एक नाम मोईन अली की भी है. रवीन्द्र जडेजा, कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, रितुराज गायकवाड़ और मोइन अली को चेन्नई ने रिटेन किया है. मोइन अली आईपीएल 2021 से पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े थे. अपने हरफनमौला अंदाज के चलते उन्होंने आईपीएल 2021 में सबको अपान दीवाना बनाया और अब टीम ने उन्हें आठ करोड़ में रिटेन किया है. चेन्नई में मोईन अली के आने की कहानी भी बड़ी रोचक है. कैसे पांच गेंदों ने बदल दी इस खिलाड़ी की किस्मत आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी.

Also Read: धोनी कमाई के मामले में भी नंबर-1, भरा 30 करोड़ का इनकम टैक्स, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
5 गेंदों ने बदल दी तकदीर

बता इस साल की फरवरी की है, जब चेन्नई में भारत और इग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से ऑलराउंडर मोइन अली भी खेल रहे थें. इन मैच में मोईन अली ने 8 विकेट और ताबड़तोड़ 43 रन बनाए थें. दूसरी पारी में मोईन अली जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने पहले गेंद से कमाल करना शुरु कर दिया और सिर्फ 18 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. मोईन अली ने इस दौरान 5 छक्के और तीन चौके जड़े थे. उन्होंने अक्षर पटेल के एक ओवर में लगातार तीन छक्के मारे थे. इसके बाद से जैसे उनकी किस्मत ही बदल गयी.

इस मैच के कुछ दिनों बाद आईपीएल का ऑक्शन हुआ. इस ऑक्शन में मोईन अली काफी मंहगे बिके. ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच होड़ लगी थी. अंत में चेन्नई ने मोईन को 7.5 करोड़ में खरीदा. मोईन का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था. यानी वे अपने बेस प्राइस से 3.5 गुना महंगे बिके. वहीं चेन्नई में आने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करके फ्रेंचाइजी का पैसा वसूल करा दिया. मोइन ने टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. मोईन अली ने आईपीएल 2021 में 357 रन बनाने के साथ साथ छह विकेट भी ​चटकाए थें.

Next Article

Exit mobile version