24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Retention: चेन्नई ने धोनी और आरसीबी ने कोहली का नहीं छोड़ा साथ, देखें किस टीम ने किसको किया रिटेन

IPL 2022 Retention चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा को नंबर एक खिलाड़ी जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. तीसरे खिलाड़ी के रूप में मोईन अली और चौथे के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया.

IPL 2022 Retention: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है, उनके नामों की घोषणा मंगलवार को कर दी है. रिटेन खिलाड़ियों में सबसे बड़े नाम जिसपर सभी की नजरें बनी हुई थीं, उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन किया है. अलग-अलग टीमों के अनुसार देखें रिटने खिलाड़ियों की सूची.

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा को नंबर एक खिलाड़ी जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. तीसरे खिलाड़ी के रूप में मोईन अली और चौथे के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया. सुरेश रैना को चेन्नई ने रिलीज कर दिया है.

जडेजा- 16 करोड़ रुपये

एमएस धोनी- 12 करोड़‍ रुपये

मोईन अली – 8 करोड़ रुपये

रुतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज को रिटेन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने युजवेंद्र चहल को रिलीज किया.

विराट कोहली – 15 करोड़ रुपये

ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़ रुपये

मोहम्मद सिराज – 7 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियन्स

मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या और इशान किशन को रिलीज किया.

रोहित शर्मा – 16 करोड़ रुपये

जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़ रुपये

सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़ रुपये

कीरोन पोलार्ड – 6 करोड़ रुपये.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप को रिटेन किया. जबकि पंजाब ने अपने कप्तान केएल राहुल, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है.

मयंक अग्रवाल – 12 करोड़ रुपये

अर्शदीप सिंह – 4 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन और दो अनकैप्ट खिलाड़ी अब्दुल समद व उमरान मलिक को रिटेन किया. जबकि डेविड वॉर्नर को रिलीज कर दिया है.

विलियमसन – 14 करोड़ रुपये

अब्दुल समद – 4 करोड़ रुपये

उमरान मलिक – 4 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को पहले खिलाड़ी, अक्षर पटेल दूसरे, पृथ्वी शॉ को तीसरे और एनरिच नॉर्टजे को चौथे खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. जबकि श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है.

ऋषभ पंत – 16 करोड़ रुपये

अक्षर पटेल – 9 करोड़ रुपये

पृथ्वी शॉ – 7.5 करोड़ रुपये

नॉर्टजे – 6.5 करोड़ रुपये

कोलकाता नाइट राइडर

केकेआर ने आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नारायण को रिटेन किया.

रसेल – 12 करोड़ रुपये

वरुण चक्रवर्ती – 8 करोड़ रुपये

वेंकटेश अय्यर – 8 करोड़ रुपये

सुनील नारायण – 6 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया. जबकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस को रिलीज कर दिया है. राजस्थान ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ किया था.

संजू सैमसन -14 करोड़ रुपये

जोस बटलर – 10 करोड़ रुपये

यशस्वी जायसवाल – 4 करोड़ रुपये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें