IPL 2022 Retention आईपीएल 2022 से पहले सभी पुरानी आठों फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेंशन की घोषणा कर दी है. जिसमें उन्होंने वैसे खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया, जिसे वो अपने साथ बरकरार रखा है.
2016 आईपीएल की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन, उमरान मलिक और अब्दुल समद को रिटेन किया. हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटेन किया, जबकि दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ की सैलरी में अपने साथ बरकरार रखा.
जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैँ दोनों खिलाड़ी, रातों-रात बने करोड़पति
उमरान मलिक और अब्दुल समद जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. उमरान को कश्मीर एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है. आईपीएल 2021 में उमरान को हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा था. लेकिन अब 4 करोड़ रुपये की सैलरी देकर रिटेन किया. उमरान की सैलरी में करीब 20 गुना की बढ़ोतरी हुई है.
आईपीएल 2021 में उन्होंने तीन मैच खेले थे, उसमें उन्हें केवल दो विकेट ही मिल पाये थे. उमरान अपनी रफ्तार से सबको चौंकाया था और आईपीएल इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने 152.95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंका था.
दूसरी ओर अब्दुल समद का भाग्य भी रातों-रात बदल गया. समद की पहचान विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में है. सनराइजर्स हैदराबाद ने समद को 2020 में 20 लाख रुपये में अपने साथ किया था. उन्होंने अबतक कुल 23 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें अबतक कुल 222 रन बनाये हैं. हालांकि उन्हें ऊपर में बल्लेबाजी करने का मौका कम ही मिला है. लेकिन जबभी मौका मिला उन्हें उसे खुब भुनाया. समद का स्ट्राइक रेट 146.05 का रहा है.