IPL 2022: कोहली-धोनी से ज्यादा हुई रोहित शर्मा और जडेजा की सैलरी, इन युवा खिलाड़ियों की भी खुली किस्मत

IPL 2022 Retention: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइजर्स और डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने 4 खिलाड़ी अपनी टीम में बरकरार रखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 8:37 AM
an image

IPL 2022 Retention: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने मंगलवार को खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. मंगलवार को सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, जैसे बड़े नाम रिटेन हुए हैं वहीं सुरेश रैना, राशिद खान, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज किया. रिटेंशन में दिलचस्प बात ये हुई कि विराट कोहली और धोनी की सैलरी घट गई वहीं रवींद्र जडेजा, रोहित शर्मा की सैलरी में इजाफा हुआ है.

1. चेन्नई सुपर किंग्स 

धौनी को अब 12 करोड़ रुपये, तो जडेजा को 16 करोड़ रुपये वेतन मिलेगा

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविंद्र जडेजा को नंबर एक खिलाड़ी जबकि महेंद्र सिंह धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. तीसरे खिलाड़ी के रूप में मोईन अली और चौथे के रूप में रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया. सुरेश रैना को चेन्नई ने रिलीज कर दिया है.

  • जडेजा- 16 करोड़ रुपये

  • एमएस धोनी- 12 करोड़‍ रुपये

  • मोईन अली – 8 करोड़ रुपये

  • रुतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़ रुपये

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज को रिटेन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने युजवेंद्र चहल को रिलीज किया.

  • विराट कोहली – 15 करोड़ रुपये

  • ग्लेन मैक्सवेल – 11 करोड़ रुपये

  • मोहम्मद सिराज – 7 करोड़ रुपये

Also Read: IPL 2022 में अब साथ नहीं दिखेंगे जय-वीरु, धोनी ने अपने पुराने साथी पर नहीं जताया भरोसा! फैंस भी हुए हैरान
3. मुंबई इंडियन्स 

मुंबई इंडियन्स ने रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया. मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी से पहले हार्दिक पांड्या और इशान किशन को रिलीज किया.

  • रोहित शर्मा – 16 करोड़ रुपये

  • जसप्रीत बुमराह – 12 करोड़ रुपये

  • सूर्यकुमार यादव – 8 करोड़ रुपये

  • कीरोन पोलार्ड – 6 करोड़ रुपये.

बाकी टीमों का हाल 

सनराइजर्स हैदराबाद : विलियम्सन को जोड़ा

  • विलियम्सन 14 करोड़

  • अब्दुल समद 04 करोड़

  • उमरान मलिक 04 करोड़

पंजाब किंग्स : मयंक पर जताया भरोसा

  • मयंक अग्रवाल 12 करोड़

  • अर्शदीप सिंह 04 करोड़

राजस्थान रॉयल्स ने संजू को रोका

  • संजू सैमसन 14 करोड़

  • जोस बटलर 10 करोड़

  • यशस्वी जायसवाल 04 करोड़

केकेआर : सुनील नरेन फिर से टीम में

  • आंद्रे रसेल 12 करोड़

  • वरुण चक्रवर्ती 08 करोड़

  • वेंकटेश अय्यर 08 करोड़

  • सुनील नरेन 06 करोड़

दिल्ली कैपिटल्स : पंत पर जताया भरोसा

  • रिषभ पंत 16 करोड़

  • अक्षर पटेल 09 करोड़

  • पृथ्वी शॉ को 7.5 करोड़

  • एनरिच नोर्टजे 6.5 करोड़

Exit mobile version