IPL 2022 से पहले RCB को मिला नया हेड कोच, टीम इंडिया से है खास कनेक्शन
IPL 2022, Sanjay Bangar : संजय बांगर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने IPL 2022 के लिए हेड कोच नियुक्त किया है.
IPL 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमीयर लीग के अगले सीजन को शुरु होने में अभी काफी वक्त बचा है पर टीमों ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं. बता दें कि IPL 2022 के पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है जिसे लेकर सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के रिटेन करने पर जुटीं हुईं हैं. वहीं इन सबके बीच विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से बड़ी खबर आयी है. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगर (Sanjay Bangar) को RCB का हेड कोच बनया गया है.
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Sanjay Bangar, former interim head coach of #TeamIndia and batting consultant for RCB, is all set to #PlayBold as the new head coach of RCB for the next two years.
Congratulations, Coach Sanjay! We wish you all the success.#WeAreChallengers #IPL2022 pic.twitter.com/AoYaKIrp5T
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) November 9, 2021
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभा चुके संजय बांगर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने IPL 2022 के लिए हेड कोच नियुक्त किया है. बता दें कि इस बात की जानकारी खुद RCB की टीम ने ट्वीट कर दिया है. मालूम हो कि संजय बांगर इससे पहले आरसीबी के बैटिंग कंसल्टेंट भी रह चुके हैं. इससे पहले, विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. वो अगले साल से ही लीग में बेंगलोर टीम की कमान नहीं संभालेंगे.
वहीं RCB का हेड कोच बनाए जाने का बाद संजय बांगर ने कहा कि आरसीबी का हेड कोच बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ काम कर चुका हूं और अगले सीजन में टीम को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हूं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में काफी काम करना होगा. बता दें कि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेलते नजर आएंगे. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में बतौर कप्तान विराट (Virat Kohli) कोहली ने सोमवार को अपना अंतिम मुकाबला खेला. विराट कोहली ने टी20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान बहुत ही पहले कर दिया था.