15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल में हो सकती है दर्शकों की वापसी, इन दो जगहों पर होंगे सारे मुकाबले

आईपीएल 2022 में 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है. लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब देश में कोरोना की स्थिति नहीं बिगड़ती है.

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (indian premier league 2022) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है. इसके अलावा दो स्टेडियम में आईपीएल के सारे मुकाबले कराये जा सकते हैं.

25 प्रतिशत दर्शकों की हो सकती है स्टेडियम में एंट्री

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आईपीएल 2022 में 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है. लेकिन यह तभी संभव हो सकता है, जब देश में कोरोना की स्थिति नहीं बिगड़ती है. कुछ दिनों पहले बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच हुई बैठक में फैसला लिया गया था कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दर्शकों के बिना ही आईपीएल मुकाबले खेले जाएंगे.

Also Read: IPL 2022: राशिद खान 20 साल अफगानिस्तान से खेलकर भी इतना नहीं कमा पाते, जितना आईपीएल ने दिया

मुंबई और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीमों की पहली पंसद

मुंबई और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीमों की पहली पसंद है. खबर है कि बीसीसीआई लीग चरण के मुकाबले मुंबई में कराये जायेंगे और प्लेऑफ के सारे मुकाबले अहमदाबाद में कराये जा सकते हैं. मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉन और डीवाआई पाटिल स्टेडियम को आईपीएल के लिए तैयार किया जा रहा है. हालांकि खबर ये भी है कि अगर जरूरत पड़ी तो पुणे में भी कुछ मुकाबले कराये जा सकते हैं.

27 मार्च से हो सकती है आईपीएल 2022 की शुरुआत

आईपीएल 2022 की शुरुआत 27 मार्च से हो सकती है. फ्रेंचाइजी टीमों के साथ बीसीसीआई की बैठक में कुछ अधिकारी 27 मार्च से आईपीएल शुरू कराने के लिए अपनी राय दी थी. जबकि कुछ 2 अप्रैल से लीग की शुरुआत कराने चाहते हैं.

आईपीएल 2022 में हिस्सा लेंगी 10 टीमें

आईपीएल 2022 में 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी. 10 टीमों के हिस्सा लेने से मैचों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी. कुल 74 मैच हो सकते हैं. आईपीएल की दो नयी टीमें लखनऊ और अहमदाबाद इसबार मैदान पर नजर आयेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें