20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने कराया पंजीकरण, 714 भारतीय खिलाड़ी शामिल

आईपीएल 2023 की तैयारी में बीसीसीआई सहित सभी 10 फ्रेंचाइजी जुट चुकी हैं. 23 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी के लिए 991 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. इनमें 714 भारतीय खिलाड़ी हैं. फ्रेंचाइजी ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. साथ ही कई खिलाड़ियों की अदला-बदली भी हो चुकी है.

नयी दिल्ली : कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. विदेशी खिलाड़ी की सूची में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 57 क्रिकेटर इस नीलामी में शामिल होंगे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी है.

सबसे ज्यादा 33 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के

इस सूची में वेस्टइंडीज (33), इंग्लैंड (31), न्यूजीलैंड (27), श्रीलंका (23), अफगानिस्तान (14) आयरलैंड (आठ), नीदरलैंड (सात), बांग्लादेश (छह), यूएई (छह), जिम्बाब्वे (छह), नामीबिया (पांच) और स्कॉटलैंड (दो) के खिलाड़ी भी शामिल हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से जारी विज्ञप्ति में सचिव जय शाह ने कहा कि अगर हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल करती है तो इस नीलामी में कुल 87 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. इसमें 30 विदेशी खिलाड़ी हो सकते है.

Also Read: IPL 2023: आईपीएल नीलामी से पहले केन विलियमसन, ड्वेन ब्रावो और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज हुए रिलीज
185 कैप्ड खिलाड़ी

खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड (राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके), 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी हैं. इस सूची में 604 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं जिसमें से 91 इससे पहले भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें कि इस बार फ्रेंचाइजी ने कई बड़े नामों को रिलीज कर सबको चौंका दिया है. कई भारतीय खिलाड़ी जो रिलीज किये गये हैं, वह घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं.

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 चैंपियन

आईपीएल 2022 में दो नयी टीमों को शामिल करने के बाद दुनिया के इस सबसे महंगे लीग में टीमों की संख्या दस हो गयी है. सबसे मजेदार बात यह रही कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में नयी टीम गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में आईपीएल का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में हारकर बाहर हुई. 2023 सीजन में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें