25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 Auction: ऑक्शन में नहीं शामिल होंगे CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग, जानिए क्या है वजह

IPL Auction 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग से लेकर कई अन्य विदेशी कोच नीलामी में भाग नहीं लेंगे. CSK के सीईओ कासी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि ऑक्शन के लिए कोच फ्लेमिंग भारत नहीं आएंगे.

IPL Auction 2023: आईपीएल के आगामी सीजन की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग इस बार ऑक्शन टेबल पर नजर नहीं आएंगे. दरअसल, CSK टीम के हेड कोच फ्लेमिंग से लेकर अन्य कई विदेशी कोच नीलामी के लिए भारत नहीं आ रहे, क्योंकि इस मिनी नीलामी का आयोजन क्रिसमस के करीब हो रहा है. हालांकि, ये सभी लोग अपने घरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहेंगे.

ऑक्शन के लिए कोच फ्लेमिंग भारत नहीं आएंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने पुष्टि की है कि ऑक्शन के लिए कोच फ्लेमिंग भारत नहीं आएंगे. विश्वनाथन ने बताया कि ‘स्टीफन फ्लेमिंग नीलामी में हमें ज्वाइन नहीं करेंगे. क्रिसमस की तैयारियों के चलते हमारे कोई भी विदेशी स्टॉफ नीलामी के लिए कोच्चि में मौजूद नहीं होंगे. वे सभी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ज्वाइन करने वाले हैं.’ बता दें कि आईपीएल टीमों ने BCCI से नीलामी की तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन बोर्ड ने इस अनुरोध को स्वीकार नहीं किया. हालांकि, बोर्ड ने फ्रेंचाइजियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प जरूर प्रदान कर दिया है जो अब तक नीलामी के लिए नहीं दिया जाता था. नीलामी के समय फ्रेंचाइजियां फोन कॉल के जरिए किसी से जुड़ सकती थीं, लेकिन अब पहली बार वीडियो के जरिए जुड़ने की सुविधा प्रदान की गई है.

Also Read: IND vs BAN Test: भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, कुलदीप यादव बने जीत के हीरो
405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

IPL 2023 के लिए इस मिनी ऑक्शन के लिए पहले कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इसमें से 405 खिलाड़ियों को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है. इन खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं. लिस्ट में 119 खिलाड़ी कैप्ड और 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. सभी टीमों को मिलाकर कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे अधिक तो वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे कम पैसे होंगे. फ्रेंचाइजियों के पास ‘राइट टू मैच’ कार्ड का विकल्प नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें