IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में आईपीएल ऑक्शन, जानें फ्री में कहां देखे सकते हैं LIVE

IPL Auction 2023 Live Streaming: आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन शुक्रवार 23 दिसंबर को कोच्ची में होगी. इस निलामी में 400 से भी अधिक खिलाड़ियों की बोली लगेगी. यहां जानें आईपीएल ऑक्शन की लाइव प्रसारण कब और कहां होगी.

By Sanjeet Kumar | December 21, 2022 1:04 PM
an image

IPL Auction 2023 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए ऑक्शन का 23 दिसंबर को कोच्ची में होगा. इस मिनी ऑक्शन में 400 से भी अधिक खिलाड़ियों की निलामी होगी. इस निलामी में कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों पर भी करोड़ों की बोली लगेगी. तो चलिए आपको बताते हैं आईपीएल 2023 ऑक्शन लाइव कब और कहां देख सकते हैं और फ्री लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

405 खिलाड़ियों की होगी निलामी

IPL 2023 ऑक्शन के लिए शुरुआत में इस ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को चुना गया, जिस कारण 405 खिलाड़ियों की निलामी होगी. रिली रोसोव, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.

फ्री में यहां लाइव देख सकते हैं आईपीएल ऑक्शन

आईपीएल 2023 ऑक्शन की शुरुआत शुक्रवार (23 दिसंबर) को दोपहर 2.30 बजे होगी. ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा. वहीं आप जियो सिनेमा (Jio cinema) मोबाइल एप पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. बता दें कि आप जियो सिनेमा पर आईपीएल ऑक्शन की पूरी प्रक्रिया मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं.

Also Read: IPL Auction 2023: इन 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर लग सकती है उंची बोली, हो सकते हैं मालामाल
किन टीमों के पास है कितना पैसा

सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये

गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये

कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये

Exit mobile version