IPL 2023: इस्तांबुल में हो सकता है आईपीएल का ऑक्शन, लिस्ट में ये बड़े शहर भी शामिल
ऑक्शन वेन्यू पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में किया जाएगा. पिछले साल के विपरीत इस साल छोटी नीलामी होगी. इस्तांबुल समेत पांच संभावित स्थल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी की मेजबानी की दावेदारी में शामिल हैं.
अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. ऑक्शन वेन्यू को लेकर अभी फाइनल मुहर लगाना बाकी है. फिलहाल, आईपीएल ऑक्शन के लिए इस्तांबुल पहली पसंद बना हुआ है, इसके अलावा बेंगलुरु, नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी लिस्ट में शामिल हैं. वेन्यू को लेकर अंतिम फैसला नवंबर के पहले सप्ताह में लिए जाने की उम्मीद है.
इस्तांबुल पर गौर कर रहे हैं अधिकारी
बीसीसीआई के अधिकारी के अनुसार इस्तांबुल उन पांच संभावित स्थलों में शामिल है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी की मेजबानी की दावेदारी में शामिल हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है लेकिन हम इस्तांबुल पर गौर कर रहे हैं. कोविड महामारी शुरू होने के बाद से हम टीम और उनके अधिकारियों से सामान्य माहौल में नहीं मिले हैं और इस तरह हम ऐसा कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अंतिम फैसला हालांकि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद किया जाएगा.’
Also Read: ICC T20 Rankings: बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंचे विराट कोहली, सूर्या को एक पायदन का नुकसान
नवंबर में आईपीएल संचालन परिषद करेगी अंतिम फैसला
हालांकि आयोजन स्थल पर अंतिम फैसला आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में किया जाएगा जो नए अध्यक्ष अरूण सिंह धूमल की अध्यक्षता में जल्द ही पहली बार बैठक करेगी. पिछले साल के विपरीत इस साल छोटी नीलामी होगी. सभी 10 फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक उन खिलाड़ियों की सूची सौंपने को कहा गया है जिन्हें वे अपने साथ बरकरार रखेंगी. साथ ही अगले साल के लिए वेतन की सीमा को भी बढ़ाकर 90 करोड़ से 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है. (भाषा इनपुट)