19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 Auction: बेन स्टोक्स के CSK में शामिल होने पर धोनी का रिएक्शन, सीईओ ने कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी

IPL 2023 Auction MS Dhoni: आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा. बाद में सीएसके के सीईओ ने आईपीएल में दूसरी बार स्टोक्स के साथ जुड़ने और टीम के कप्तानी पर धोनी की प्रतिक्रिया का खुलासा किया.

IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुर्रन को अपने टीम में वापस लाना चाहती थी, लेकिन सीएसके उसे हासिल करने में नाकाम रही. वहीं चेन्नई टीम ने इंग्लैंड के ही स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये की बड़ी राशि में खरीदा. जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या स्टोक्स को कप्तान के रूप में एमएस धोनी की जगह लेने के लिए चुना गया है? जिसपर सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ ने स्टोक्स के फ्रेंचाइजी में शामिल होने पर एमएस धोनी की प्रतिक्रिया का खुलासा किया और कप्तानी के मुद्दे पर अपनी चुप्पी भी तोड़ी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने स्टोक्स को खरीदा

कोच्चि में आयोजित आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 80 खिलाड़ियों को 167 करोड़ रुपये की संयुक्त कीमत पर बेचा गया. इस नीलामी में पंजाब किग्स ने सैम कुर्रन को 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा. इसी के साथ सैम कुर्रन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. वहीं कुर्रन और फिर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को हासिल करने में नाकाम रहने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने बेन स्टोक्स को अपने टीम में शामिल करने के लिए चार अन्य फ्रेंचाइजी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. बाद में सीएसके ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये खरीद लिया. वे आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

स्टोक्स के CSK में शामिल होने पर धोनी खुश

सीएसके के सीईओ ने आईपीएल में दूसरी बार बेन स्टोक्स के साथ जुड़ने और टीम के कप्तानी पर धोनी की प्रतिक्रिया पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘हम स्टोक्स को पाकर खुश हैं. हम भाग्यशाली हैं कि स्टोक्स सीएसके में शामिल हुए. हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और एमएस धोनी बहुत खुश थे कि हमें स्टोक्स मिले. कप्तानी का विकल्प है, लेकिन धोनी इसका फैसला करेंगे. काइल जैमीसन घायल थे, इसलिए शायद कई अन्य लोगों ने उसकी ओर नहीं देखा. हमें फ्लेमिंग से जानकारी मिली थी कि वह ठीक हो गया है और खेलने के लिए उतावला है. सीएसके का उज्ज्वल भविष्य दिख रहा है और मुझे उम्मीद है कि हम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

Also Read: IPL Auction 2023: ऑटो चलाक का बेटा मुकेश कुमार बना करोड़पति, दिल्ली कैपिटल्स ने 27.5 गुना कीमत पर खरीदा
धोनी का आखिरी आईपीएल!

आपको बता दें कि धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बन गया, लेकिन टूर्नामेंट में सीएसके का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और जडेजा भी दबाव में संघर्ष कर रहे थे. जिसके बाद धोनी को फिर से टीम की कमान सौंपी गई. वहीं कयास लगाये जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. टीम मैनेजमेंट धोनी का रिप्लेसमेंट की तलाश कर रही है. ऐसे में बेन स्टोक्स को टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें