IPL 2023 Auction: CSK ने जडेजा को किया रिटेन, मुंबई इंडियंस ने छोड़ा पोलार्ड का साथ, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस और CSK ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. चेन्नई ने रविंद्र जडेजा को रिटेन कर लिया है.

By Sanjeet Kumar | November 12, 2022 11:48 AM

IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन से पहले दिसंबर में खिलाड़ियों की निलामी की जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले सभी आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सबमिट करनी है. वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिन्हें वो रिटेन करना चाहते हैं. चेन्नई ने रविंद्र जडेजा पर भरोसा जताया है तो मुंबई ने अपने पुराने खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड का साथ छोड़ दिया है.

मुंबई ने पोलार्ड को किया रिलिज

अगले साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा. जिसके लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में मिनी ऑक्शन होगा. बीसीसीआई ने सभी आईपीएल टीमों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक सबमिट करने के लिए कहा है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने रिटेन और रीलीज खिलाड़ी चुन लिए हैं और सबमिट करवा दिए हैं. रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस ने अपने स्क्वॉड से 5 खिलाड़ियों को अलग कर दिया है, उसमे वेस्टइंडीज के दिग्गज कीरोन पोलार्ड भी शामिल है. मुंबई इंडियंस ने फेबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, टीमल मिल्स, मयंक मारकंडे और ऋतिक शौकीन को रिलीज कर दिया है.

Also Read: T20 World Cup 2022 Final: फाइनल मुकाबले से पहले बाबर आजम और जोश बटलर ने दिया बड़ा अपडेट, जानें क्या कहा
ूचेन्नई सुपर किंग्स ने जडेजा को किया रिटेन

एमएस धोनी की कप्तानी वाली CSK टीम ने रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है. पिछले संस्करण के बाद माना जा रहा था कि जडेजा टीम से अलग हो जाएंगे और नई टीम के लिए खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. टीम ने धोनी, जडेजा, शिवम दुबे, मोईन अली, डेवॉन कॉनवे आदि को रिटेन किया है और 4 खिलाड़ियों को रीलीज किया है. चेन्नई टीम ने क्रिस जॉर्डन, एडेन मिलने, नारायण जगदीशन और मिचेल सेंटनर को रीलीज किया है. बता दें कि पिछली बार के आईपीएल ऑक्शन के उलट इस बार मिनी ऑक्शन रखा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version