6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को लगेगी खिलाड़ियों की बोली, जानिए आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी सभी जानकारी और नियम

आईपीएल 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. भारत के 714 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. जबकि विदेश के 277 खिलाड़ी होंगे.

IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (आईपीएल 2023) के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन में कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगते हुए नजर आएगी. खिलाड़ियों की नीलामी के लिए भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटरों ने पंजीकरण कराया है. इस सूची में भारत के अलावा 14 अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. तो आइए आपको बताते हैं आईपीएल की नीलामी के नियम, रजिस्टर्ड खिलाड़ियों लिस्ट, बेस प्राइस की पूरी जानकारी.

991 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

IPL 2023 के ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. आईपीएल ने ऑक्शन से ठीक पहले गुरुवार को एक मीडिया एडवाइजरी जारी की है. जिसमें ऑक्शन में शामिल हो रहे खिलाड़ियों के नामों की लिस्ट दी गई है. आईपीएल के मुताबिक, भारत के 714 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. जबकि विदेश के 277 खिलाड़ी होंगे. इसमें 185 कैप्ड खिलाड़ी हैं. जबकि 786 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. वहीं 20 खिलाड़ी नेशनल टीम का हिस्सा हैं. अगर भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें 19 खिलाड़ी शामिल होंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन का हिस्सा रह चुके 91 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल होंगे.

Also Read: IPL 2023 Auction: फिर खिलाड़ियों की बोली लगवाते नजर आएंगे ह्यूज एडमीड्स, 2022 मेगा ऑक्शन में हुए थे बेहोश
ऑस्ट्रेलिया से सबसे ज्यादा 57 खिलाड़ी हुए रजिस्टर्ड

आईपीएल ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 57 खिलाड़ी होंगे. जबकि दक्षिण अफ्रीका के 52 खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे. इसी तरह अफगानिस्तान के 14, बांग्लादेश के 6, इंग्लैंड के 31, आयरलैंड के 8, नामीबिया के 5, नीदरलैंड्स के 7, न्यूजीलैंड के 27, स्कॉटलैंड के 2, श्रीलंका के 23, यूएई के 6, जिम्बाब्वे के 6 और वेस्टइंडीज के 33 खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे.

इन 21 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये

केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर.

1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

शाकिब अल हसन, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, डेविड मलान, शेरफन रदरफोर्ड, विल जैक, सीन एबॉट, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिश

1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे

Also Read: IND vs BAN: बांग्लादेश पहुंची रोहित शर्मा एंड कंपनी, टीम इंडिया आज से शुरू करेगी अभ्यास
IPL 2023 ऑक्शन नियम

  • कोई भी फ्रेंचाइजी किसी प्लेयर पर उपलब्ध राशि से अधिक रकम खर्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  • हर फ्रेंचाइजी के मौजूदा बजट में से कम से कम 75 फीसदी पैसा खर्च किया जाना चाहिए.

  • फ्रेंचाइजियों के पास ‘राइट टू मैच’ कार्ड का विकल्प नहीं होगा.

  • हर टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रहेंगे.

  • हर फ्रेंचाइजी के टीम में 17 कम से कम और 25 ज्यादा से ज्यादा इंडियन खिलाड़ी रह सकते हैं.

सभी टीमों के पास है कितना पैसा

सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये

गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये

कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें