IPL 2023 Auction: 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा आईपीएल ऑक्शन, जानिए निलामी से जुड़ी सभी जानकारी और नियम
IPL 2023 Auction: आईपीएल 2023 सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं.
IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (आईपीएल 2023) के लिए 23 दिसंबर को कोच्ची में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. वहीं आईपीएल ने बीते मंगलवार को नीलामी पूल की घोषणा कर दी है. इस ऑक्शन के लिए पहले 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में 273 भारतीय जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं. चार खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों के शामिल हैं. लिस्ट में 119 खिलाड़ी कैप्ड और 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. आईपीएल 2023 के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिनके लिए इन खिलाड़ियों की नीलामी होगी. तो आइए आपको बताते हैं आईपीएल की नीलामी के नियम, रजिस्टर्ड खिलाड़ियों लिस्ट, बेस प्राइस की पूरी जानकारी.
इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये
टाटा IPL 2023 के लिए ऑक्शन 23 दिसंबर को भारतीय समयानुसार 2.30 बजे शुरू होगा. शुरुआत में इस ऑक्शन के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन 10 टीमों द्वारा कुल 369 खिलाड़ियों को चुना गया, जिस कारण 405 खिलाड़ियों की निलामी होगी. रिली रोसोव, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, नाथन कूल्टर-नाइल, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, टॉम बैंटन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, जेमी ओवरटन, क्रेग ओवरटन, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, एडम मिल्ने , जिमी नीशम, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डूसन, एंजेलो मैथ्यूज, निकोलस पूरन, जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं.
🚨 NEWS 🚨: TATA IPL 2023 Player Auction list announced. #TATAIPLAuction
Find all the details 🔽https://t.co/fpLNc6XSMH
— IndianPremierLeague (@IPL) December 13, 2022
Also Read: IPL 2023: लखनऊ वालों को मिलेगा खेलने का मौका, Super Giants पूरा करेगी अपना वादा, 18 को यहां होगा ट्रायल..
1.5 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
शाकिब अल हसन, हैरी ब्रुक, जेसन रॉय, डेविड मलान, शेरफन रदरफोर्ड, विल जैक, सीन एबॉट, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिश
1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, मोइसेस हेनरिक्स, एंड्रयू टाय, जो रूट, ल्यूक वुड, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम , डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, कुसल परेरा, रोस्टन चेज़, रखीम कॉर्नवाल, शाई होप, अकील हुसैन, डेविड विसे
IPL 2023 ऑक्शन नियम
-
कोई भी फ्रेंचाइजी किसी प्लेयर पर उपलब्ध राशि से अधिक रकम खर्च करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
-
हर फ्रेंचाइजी के मौजूदा बजट में से कम से कम 75 फीसदी पैसा खर्च किया जाना चाहिए.
-
फ्रेंचाइजियों के पास ‘राइट टू मैच’ कार्ड का विकल्प नहीं होगा.
-
हर टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी रहेंगे.
-
हर फ्रेंचाइजी के टीम में 17 कम से कम और 25 ज्यादा से ज्यादा इंडियन खिलाड़ी रह सकते हैं.
किन टीमों के पास है कितना पैसा
सनराइजर्स हैदराबाद – 42.25 करोड़ रुपये
पंजाब किंग्स – 32.2 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स – 23.35 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस – 20.55 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स – 19.45 करोड़ रुपये
गुजरात टायंट्स – 19.25 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स – 13.2 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर – 8.75 करोड़ रुपये
कोलकता नाइट राइडर्स – 7.05 करोड़ रुपये