25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 Auction: कब और कहां देखें आईपीएल 2023 मिनी नीलामी का सीधा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी की पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी 10 फ्रेंचाइजी मार्की और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं. कुल 405 खिलाड़ी इस नीलामी में शामिल हो रहे है. जिनमें से 87 खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले आईपीएल में शामिल होने का मौका मिलेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. पूरी दुनिया की आंखें इस नीलामी पर टिकी होगी. यह नीलामी शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. नीलामी के लिए कुल 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनमें 405 खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिली है. इनमें 282 अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो नीलामी की सूरत बदल सकते हैं.

273 भारतीय खिलाड़ी नीलामी में शामिल

405 खिलाड़ियों में से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी 119 हैं और अनकैप्ड खिलाड़ी 282 हैं. अधिकतम 87 स्लॉट 10 फ्रेंचाइजी के पास उपलब्ध हैं, जिनमें से 30 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए है. आईपीएल की मेगा नीलामी 2022 सीजन के लिए हुई थी. इसी सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को दो नयी टीमों के रूप में इस सीरीज में शामिल किया गया था. आईपीएल में टीमों की संख्या अब 8 से 10 हो गयी है.

19 विदेशी खिलाड़ियों का बेस प्राइज है 2 करोड़

2 करोड़ रुपये आधार मूल्य वाले 19 विदेशी खिलाड़ी हैं. 11 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी सूची में शामिल हैं. मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले 20 क्रिकेटरों की सूची में दो भारतीय खिलाड़ी हैं. 20 लाख आधार मूल्य वाले एक अनकैप्ड खिलाड़ी एन जगदीशन हैं. इन्होंने हाल ही में संपन्न हुए घरेलू सीरीज विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के लिए पांच शतक ठोक दिये हैं.

Also Read: IPL 2023 Auction: ये टॉप 5 खिलाड़ी जीत सकते हैं जैकपॉट, मिनी नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी की होगी नजर
लाइव टेलीकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग यहां देखें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कहां होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कोच्चि में होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी कब होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी शुक्रवार, 23 दिसंबर को होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी किस समय शुरू होगी?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी दोपहर 2:30 बजे IST से शुरू होगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों पर किया जायेगा.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की नीलामी को जियो सिनेमा ऐप पर स्ट्रीम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें