IPL 2023 के लिए 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, रिपोर्ट में किया गया दावा
बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की तैयारियों में जुट गया है. क्रिकेट प्रेमियों को 16 दिसंबर को एक मिनी नीलामी देखने को मिल सकती है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह नीलामी बेंगलुरु में आयोजित की जायेगी. नीलामी में टीमों में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.
आईपीएल 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कथित तौर पर 16 दिसंबर को बेंगलुरु में हो सकती है. इस साल की शुरुआत में फरवरी में, दो नयी फ्रेंचाइजी के आने के बाद दो दिनों के लिए एक मेगा नीलामी आयोजित की गयी थी. इसमें मूल आठ टीमों ने भी अपने दस्ते में बड़ा बदलाव किया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2023 की नीलामी के लिए प्रत्येक फ्रेंचाइजी के वेतन पर्स को मौजूदा 90 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किया जा सकता है. यह मिनी नीलामी 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा.
तीन साल बाद घरेलू मैदान पर लौटेगा आईपीएल
यहां बता दें कि लगभग तीन वर्षों के अंतराल के बाद आईपीएल अगले सीजन से अपने घरेलू मैदान पर लौटने को बेताब है. जहां दर्शकों की मौजूदगी में उनके पसंदीदा खिलाड़ी चौके और छक्के लगायेंगे. 2020 में जब आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया था तब इसका आयोजन यूएई में कराया गया था. हालांकि पिछले सीजन में आईपीएल का आयोजन भारत में किया गया था, लेकिन खाली स्टेडियमों में.
Also Read: Women’s IPL 2023: पहले संस्करण में पांच टीमें लेंगी हिस्सा, जानें कब से शुरू होगा महिला आईपीएल
पिछले साल चार शहरों में हुआ था आयोजन
आईपीएल 2022 हालांकि भारत में आयोजित किया गया था लेकिन सीमित स्थानों – मुंबई, पुणे, कोलकाता और अहमदाबाद में ही इसका आयोजन किया गया था. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यू किया. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने डेब्यू सीजन में ही फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता. इस बीच, महिला आईपीएल का उद्घाटन संस्करण मार्च 2023 में करने की भी योजना बन रही है.
महिला आईपीएल की भी हो रही है तैयारी
बीसीसीआई ने कथित तौर पर 18 अक्टूबर को अपनी एजीएम से पहले राज्य संघों को भेजे गये एक पत्र में नीलामी के बारे में पुष्टि की है. बीसीसीआई ने अपने पत्र में कहा, “डब्ल्यूआईपीएल को घर और बाहर के प्रारूप में खेलना एक चुनौती होगी, क्योंकि पांच से छह टीमों के साथ हर दिन एक मैच होना संभव नहीं है. यह सुझाव दिया जाता है कि टूर्नामेंट में एक स्थान पर दस मैच खत्म करने के बाद, अगले दस मैच अगले स्थान पर खेले जा सकते हैं.
Also Read: Women’s IPL 2023: रांची की टीम खेल सकती है महिला आइपीएल, जानें कब से शुरू होगा टूर्नामेंट