IPL 2023: चेपॉक स्टेडियम में CM स्टालिन और MS Dhoni ने नए स्टैंड का किया उद्घाटन, CSK ने शेयर की तस्वीरें

CM Stalin and CSK Captain MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में नवनिर्मित पवेलियन स्टैंड का उद्घाटन किया. इस नये स्टैंड का नाम राज्य के पूर्व सीएम दिवंगत एम करुधानिधी के नाम पर रखा गया है.

By Sanjeet Kumar | March 18, 2023 9:43 AM

MS Dhoni MK Stalin inaugurate new pavilion: आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक नया स्टैंड बनाया गया है. जिसका नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में ‘कलैगनार एम करुधानिधि’ रखा गया है. जिसका उद्घाटन शुक्रवार को राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने मिलकर किया. बता दें कि, 22 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर खेला जाना है.

चेपॉक स्टेडियम में नए स्टैंड का उद्घाटन

गौरतलब है कि चेपॉक स्टेडियम में यह नया स्टैंड वर्तमान सीएम एमके स्टेलिन के पिता दिवंगत करुधानिधी के सम्मान पर बनाया गया है. उन्होंने 1996 और 2011 के बीच पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया है. वहीं, इस उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के साथ युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन, एन श्रीनिवासन, पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और ड्वेन ब्रावो भी मौजूद रहे. सीएसके ने इसकी कुछ तस्वीरें अपने आधिकारी ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही सीएके ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण शाम! #Anbuden में नए स्टैंड के नवीनीकरण में शामिल सभी लोगों को बधाई! बधाई हो. सीटी पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाए’


धोनी का हो सकता है यह आखिरी आईपीएल!

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. सीएसके की टीम चार साल बाद अपने घरेलू स्टेडियम में 3 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. वहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि यह आईपीएल धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. वह इसके बाद इस टी20 लीग को भी अलवीदा कह देंगे. धोनी ने पहले ही यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. हालांकि, इसको लेकर धोनी की तरफ से कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है. बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

Also Read: MS Dhoni के संन्यास पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने कह दी बड़ी बात, 31 मार्च को सीएसके का पहला मुकाबला

Next Article

Exit mobile version