19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Capitals के नए कप्तान बने David Warner, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संभालेंगे जिम्मेदारी

David Warner Become Delhi Capitals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के पहले दिल्ली कैपिटल्स ने नए कप्तान का एलान कर दिया है. आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली ने यह जिम्मेदारी डेविड वॉर्नर को सौंपी है. वह पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे.

Delhi Capitals, David Warner: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियां कर रहीं हैं. वहीं क्रिकेट के इस ग्रैंड लीग के शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, इस फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है. दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार के इसका एलान ट्विटर पर किया.

डेविड वॉर्नर बने दिल्ली के कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स ने साल 2023 के लिए अपने नए कप्तान का एलान कर दिया है. दिल्ली ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान बनाया है. दिल्ली ने वॉर्नर को यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद दिया है. दरअसल, दिसंबर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जाते वक्त कार हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बची थी. वहीं अभी पंत अपने रिकवरी पर ध्यान दे रहे हैं. इस कारण ही वह आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हैं.

पंत के आईपीएल से बाहर होने के बाद से ही यह खबर चल रही थी कि वॉर्नर को इस टीम का नया कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि इसका आधिकारिक एलान फ्रेंचाइजी ने आज किया है. आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से पहले वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं उनकी कप्तानी में हैदराबाद आईपीएल का खिताब भी जीत चुकी है.

Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में सौरव गांगुली ने किया कमबैक, ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ की संभालेंगे जिम्मेदारी
गांगुली बने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रह चुके सौरव गांगुली की आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है. गांगुली आईपीएल के 16वें सीजन में डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. यह पहली बार नहीं है जब दादा दिल्ली कैपिटल्स के साथ उनके ड्रेसिंग रूम में जुड़े हैं. इससे पहले साल 2019 में भी इस फ्रेंचाइजी में बतौर मेंटर के रूप में काम कर चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को सौरव गांगुल को अपना आधिकारिक रूप से डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट बनाने की घोषणा की है. वहीं गांगुली ने भी नई ड्यूटी मिलने पर खुशी जाहिर की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें