IPL 2023: सीजन के पहले ट्रेड की हुई घोषणा, आरसीबी का यह स्टार गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल

आईपीएल 2023 की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. सीजन के पहले ट्रेड की घोषणा भी हो गयी है. आरसीबी का एक तेज गेंदबाज मुंबई की टीम में शामिल हो गया है. इधर, पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को कप्तान बना दिया है और कोच के रूप में कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया गया है.

By AmleshNandan Sinha | November 13, 2022 6:43 AM
an image

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने लीग के 2023 सीजन से पहले पहले ट्रेड की घोषणा की है. ऑस्ट्रेलिया के जेसन बेहरेनडॉर्फ पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस में शामिल हो गये हैं. बेहरेनडॉर्फ 2022 संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. आरसीबी ने सीजन से पहले की नीलामी में उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था. संयोग से, बेहरेनडॉर्फ 2018 संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

आरसीबी ने जेसन को 75 लाख में खरीदा था

आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को आगामी टाटा आईपीएल सीजन 2023 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से रीलीज कर दिया गया है. मुंबई इंडियंस न उनको अपनी टीम में शामिल किया है. आरसीबी द्वारा 2022 टाटा आईपीएल नीलामी में उनके आधार मूल्य 75 लाख रुपये में खरीदा गया था. बेहरेनडॉर्फ ने पहले 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स, 2018 में मुंबई इंडियंस और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया है.

Also Read: IPL 2023: पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को बनाया कप्तान, कोच से अनिल कुंबले की छुट्टी
पहले भी मुंबई के लिए खेल चुके हैं जेसन

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नौ टी 20 आई में 4/21 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ 7 विकेट चटकाये हैं. 2018 में मुंबई इंडियंस के लिए अपनी पिछली उपस्थिति में, बेहरेनडॉर्फ ने पांच मैचों में टीम के लिए कई विकेट लिये. मुंबई इंडियंस का टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में एक खराब प्रदर्शन रहा. जहां वे तालिका में सबसे नीचे रहे. एमआई ने लीग में अपने 14 मैचों में से केवल चार मैच जीते. हालांकि, टीम ने बल्लेबाजों के बीच तिलक वर्मा जैसी युवा प्रतिभाओं का पता लगाया. जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया.


दिसंबर में हो सकती है नीलामी

2023 संस्करण की नीलामी इस साल के अंत में दिसंबर में होने की संभावना है. बता दें कि आरसीबी ने इस साल के आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया था, जहां उसे एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था. सीजन में विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी और फाफ डु प्लेसिस उस भूमिका में दिखे. इधर, 2023 सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को कप्तान बना दिया है.

Exit mobile version