Loading election data...

Watch: आईपीएल 2023 की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, एयरपोर्ट पर एक झलक पाने को फैंस हुए बेकाबू

IPL 2023, MS Dhoni arrives Chennai: आईपीएल 2023 की तैयारियों के लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी गुरुवार को चेन्नई पहुंचे. यहां पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब दिखे.

By Sanjeet Kumar | March 3, 2023 12:49 PM
an image

IPL 2023, MS Dhoni: आईपीएल 2023 को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. गुरुवार को सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अन्य खिलाड़ियों के साथ आईपीएल 2023 से पहले ट्रेनिंग शिविर के लिए चेन्नई पहुंचे. धोनी के चेन्नई पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनके फैंस का जमावड़ा लग गया. धोनी की एक झलक पाने को फैंस बेताब दिखे. सीएसके ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर धोनी का ग्रैंड वैलकम

आईपीएल 2023 में धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालते नजर आएंगे. धोनी का यह आखिरी आईपीएल भी हो सकता है. वहीं, गुरुवार को धोनी के चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका ग्रैंड वैलकम किया गया. उनकी एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों फैंस की भीड़ जमा हो गई. यहां भीड़ के बीच वे सीधे कार में बैठे और होटल पहुंच गए. सीएसके ने धोनी के होटल पहुंचते ही उनकी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘थला धारिसनम, आखिरकार!.’ बता दें कि धोनी मई 2022 से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. वे करीब 10 महीने के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे.


चेन्नई सुपर किंग्स आज से शुरू करेगी ट्रेनिंग

चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए अपना तैयारी शिविर शुरू करेगी. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी इस शिविर में टीम के साथ शामिल होंगे. महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी शिविर का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में टीम से जोड़ा था. हालांकि पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी: एमएस धोनी (12 करोड़ रुपये), डेवोन कॉनवे (10 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.25 करोड़ रुपये), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), शिवम दूबे (4 करोड़ रुपये), राजवर्धन हैंगरगेकर (15 लाख रुपये), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (40 लाख रुपये), मुकेश चौधरी (20 लाख रुपये), मथीशा पथिराना (20 लाख रुपये), सिमरजीत सिंह (20 लाख रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), प्रशांत सोलंकी (12 लाख रुपये), महेश थीक्षणा (70 लाख रुपये)

Exit mobile version