IPL 2023: MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स आज से शुरू करेगी ट्रेनिंग, पांचवीं बार चैंपियन बनने की तैयारी

IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार से अपने होम ग्राउंड में ट्रेनिंग शुरू करने वाली है. इसमें शीर्ष खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की संभावना है. चार बार की चैंपियन सीएसके अपना पांचवा खिताब जीतने के लिए इस सीजन में जान लगा देगी. संभवत: धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो.

By Agency | March 3, 2023 6:49 AM
an image

चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिये शुक्रवार से यानी आज एम ए चिदंबरम स्टेडियम में तैयारी शिविर की शुरुआत करेगी. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शुक्रवार को शहर पहुंचने की उम्मीद है और वह टीम के कई भारतीय सदस्यों क साथ शिविर का हिस्सा होंगे. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएस विश्वनाथन ने कहा कि सीएसके आज से ट्रेनिंग शुरू करेगी. धोनी कल पहुंचेंगे. भारतीय टीम के सदस्य शिविर में हिस्सा लेंगे.

बेन स्टोक्स टीम में 

महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी शिविर का हिस्सा होंगे. फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में टीम से जोड़ा था. हालांकि पीठ की चोट के कारण न्यूजीलैंड के गेंदबाज का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल लग रहा है.

Also Read: MS Dhoni की तारीफ में फाफ डुप्लेसी ने गढ़े कसीदे, कहा- ‘धोनी एक प्रभावशाली कप्तान और सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकार’
इसी साल महिला प्रीमियर लीग की हो रही शुरुआत

सीएसके के सूत्रों ने कहा कि जैमीसन की जगह लेने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा धेानी से सलाह के बाद की जायेगी. सीएसके 31 मार्च को सत्र के शुरुआती मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. आईपीएल की शुरुआत इस सीजन में 31 मार्च को ही हो रही है. बीसीसीआई के एक दूरदर्शी प्रोजेक्ट के तहत इस बार से महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत हो रही है. पांच टीमें इस टूर्नामेंट में शामिल हो रही हैं, जिसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जायेगा.

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.

Exit mobile version