19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस ने उठाया बड़ा कदम, अरुणकुमार जगदीश को बनाया सहायक बल्लेबाजी कोच

IPL 2023 Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 से पहले अरुण जगदीश को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें टीम का सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.

IPL 2023 Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (आईपीएल 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में कोच्चि में इसके लिए ऑक्शन का भी आयोजन किया गया. इस बीच पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला किया है. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने घरेलू क्रिकेट में 16 साल तक शानदार प्रदर्शन करने वाले अरूणकुमार जगदीश (Arunkumar Jagadish) को आईपीएल 2023 के लिए सहायक बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है.

अरूणकुमार को मिली बड़ी जिम्मेदारी

दाहिने हाथ के सलामी बल्लेबाज अरूणकुमार ने 100 से अधिक प्रथम श्रेणी मैच खेले और 7208 रन बनाये. उन्होंने 1993 से 2008 के बीच कर्नाटक के लिये घरेलू क्रिकेट खेला. संन्यास लेने के बाद वह कर्नाटक के बल्लेबाजी कोच बने. तब उनकी टीम ने लगातार रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी जीती थी. वह पुडुचेरी टीम के मुख्य कोच भी रहे और 2020 से अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच हैं. वहीं अब अरुण कुमार मुंबई इंडियंस के सपोर्ट स्टाफ से जुड़ेंगे जहां मार्क बाऊचर प्रमुख कोच हैं जबकि कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी कोच हैं. शेन बांड गेंदबाजी और जेम्स पेंमेंट फील्डिंग कोच हैं.


मुंबई ने IPL ऑक्शन में खरीदे 8 खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में 8 खिलाड़ियों को खरीदा. मुंबई ने कैमरन ग्रीन पर 17.5 करोड़ रुपये खर्च किए. इस तरह वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. ग्रीन के अलावा, MI ने झे रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा और राघव गोयल को अपने टीम में शामिल किया है.

Also Read: IPL 2023: सैम कुरेन जीता पाएंगे पंजाब किंग्स को पहला आईपीएल खिताब? जानिए क्या है टीम की मजबूती और कमजोरी
मुंबई इंडियंस (MI) की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कैमरून ग्रीन, डुआन जानसन , ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह, शम्स मुलानी, तिलक वर्मा और टिम डेविड, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, झे रिचर्डसन, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला और राघव गोयल.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें