19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 New Rule: अब आउट बल्लेबाज का सब्स्टीट्यूट भी कर सकेगा बैटिंग, BCCI नियम लागू करने की तैयारी में

अब आईपीएल में भी फुटबॉल की तरह प्लेयर सब्स्टीट्यूशन देखने को मिलेगा. बीसीसीआई इस नियम को लागू करने की तैयारी में है. यह नया नियम घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनाया गया था.

IPL 2023 New Rule: अब आईपीएल में भी फुटबॉल की तरह 12वां खिलाड़ी बल्ले और गेंद से जौहर दिखा सकेगा. हालांकि एक पारी में 11 बल्लेबाजों को ही बैटिंग करने का मौका मिलेगा. BCCI की ओर से घरेलू क्रिकेट में इसकी सफलता के बाद मजूरी दे दी गयी है. हालांकि नया नियम 2023 से लागू होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नया नियम घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनाया गया था. बीसीसीआई के नियम के अनुसार टॉस के समय मैच खेल रहीं दोनों टीमों को प्लेइंग इलेवन के साथ 4-4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होंगे.

2005-06 में भी था ऐसा नियम

इनमें से एक-एक प्लेयर को दोनों टीमें मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकेंगी. हालांकि, सब्स्टीट्यूशन का फैसला पूरी तरह से आईपीएल टीमों पर रहेगा. वे चाहें तो पहली बॉल से लेकर आखिरी बॉल तक 11 प्लेयर्स के साथ ही खेल सकती हैं. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 2005-06 के सत्र में आईसीसी की ओर से ऐसा नियम जारी किया गया था. उस समय सुपरसब सिस्टम था. जिसके तहत मैच के दौरान खिलाड़ी को बदला जा सकता था, लेकिन जिस खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेजा गया, अगर वह आउट हो चुका है तो नये खिलाड़ी को बैटिंग नहीं मिलती थी.

Also Read: IND vs BAN 1st ODI: जीत के साथ सीरीज का आगाज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें वेदर-पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI
14वें ओवर तक ही किसी खिलाड़ी को किया जा सकेगा रिप्लेस

बीसीसीआई की ओर से जल्द ही नये आईपीएल के नियम को जारी किया जायेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही पारियों में 14वें ओवर तक टीमें प्लेयर्स को सब्स्टीट्यूट कर सकेंगी. यानी कि आखिर के 6 ओवरों में टीमें प्लेयर्स को सब्स्टीट्यूट नहीं कर सकेंगी. नियम के तहत किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेस किया जा सकता है. भले ही वह बैटिंग कर आउट हो गया हो या अपने कोटे के ओवर डाल चुका हो.

बैटिंग के दौरान भी किया जा सकेगा रिप्लेस

यानी जो खिलाड़ी सब्स्टीट्यूट होकर मैदान पर आयेगा, वह पूरी बैटिंग कर सकता है और अपने कोटे के पूरे चार ओवर भी डाल सकता है. हालांकि एक पारी में ज्यादा से ज्यादा 10 विकेट ही हो सकेंगे. यानी किसी आउट हो चुके बल्लेबाज की जगह कोई सब्स्टीट्यूट आता है, तो उसके लिए बाकी बचे खिलाड़ियों में से किसी को बैटिंग छोड़नी होगी. अगर कोई खिलाड़ी मैच के दौरान खराब या धीमे स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहा है, तो उसे बैटिंग के दौरान भी रिप्लेस किया जा सकेगा. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें