Loading election data...

IPL 2023: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान का बड़बोलापन, PSL को बताया IPL से बेहतर

IPL vs PSL: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का कहना है कि 'पीएसएल का क्वॉलिटी ऑफ क्रिकेट बहुत मजबूत है और विदेशी खिलाड़ियों को लगता है कि पीएसएल लीग की सबसे कठिन लीग है.

By Sanjeet Kumar | December 16, 2022 2:37 PM

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन अगले साल शुरू होने वाला है. यह दुनिया की सबसे महंगी टी20 लीग है, जिसमें दुनियाभर के क्रिकेटर खेलना चाहते हैं. वहीं पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मानना है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल), आईपीएल की तुलना में ज्यादा बेहतर लीग है. मुल्तान सुल्तान के कप्तान ने दोनों की तुलना करते हुए कहा कि ‘पीएसएल का क्वॉलिटी ऑफ क्रिकेट बहुत मजबूत है. रिजवान ने आगे कहा कि पीएसएल में टॉप प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी पाकिस्तान टीम में रिजर्व खिलाड़ी होता है. यहां तक की पीएसएल खेलने वाले विदेशी खिलाड़ियों को भी लगता है कि यह सबसे कठिन लीग है.’

पीएसएल का क्वॉलिटी ऑफ क्रिकेट बहुत मजबूत: रिजवान

दरअसल, रिजवान ने पीएसएल इवेंट के मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा, ‘पीएसएल ने क्रिकेट की दुनिया में काफी हलचल मचाई है. बहुत सारे गुणवत्ता वाले विदेशी खिलाड़ियों को लगता है कि पीएसएल लीग की सबसे कठिन लीग है. बहुत सारे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी भी ऐसा ही महसूस करते हैं. यहां तक ​​कि टी20 लीग में एक अच्छे खिलाड़ी को भी कभी-कभी बाहर बैठना पड़ जाता है.’ बता दें कि मोहम्मद रिजवान मुल्तान सुल्तांस टीम की कप्तानी करते हैं. वहीं पिछले साल मुल्तान सुल्तांस के कोच एंडी फ्लावर ने आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए पीएसएल को बीच में ही छोड़ दिया था और भारत आ गए थे. मौजूदा समय में वो लखनऊ जायंट्स के भी कोच हैं.

Also Read: IND vs BAN Test: कुलदीप यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंद से बरपाया कहर, अपने नाम की ये बड़ी उपलब्धि
PSL के लिए 500 क्रिकेटरों ने कराया ड्राफ्ट

आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 के लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट समाप्त हो गया है. पाकिस्तान और विदेशी खिलाड़ियों को मिलाकर कुल 500 क्रिकेटर इस ड्राफ्ट का हिस्सा थे और 61 स्लॉट के लिए लड़ रहे थे. बड़े कैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मोईन अली को चुना है. आदिल राशिद मुल्तान सुल्तांस में गए हैं जबकि क्वेटा ग्लैडिएटर्स को वानिन्दु हसरंगा और मार्टिन गप्टिल का बेशकीमती कैच मिला है.

Next Article

Exit mobile version