IPL 2023 Auction: कोच्चि में 23 दिसंबर को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही 2023 सत्र के लिए खिलाड़ियों पर खर्च करने वाली रकम को 90 से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.

By Sanjeet Kumar | November 9, 2022 6:06 PM

IPL 2023 Auction: इंडियन प्रीमीयर लिग (आईपीएल) के अगले सीजन के लिए खिलाड़ीयों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. इस नीलामी की मेजबानी की दौड़ में तुर्की का शहर इस्तांबुल, बेंगलुरु, नयी दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद भी शामिल थे लेकिन बीसीसीआई ने केरल के तटीय शहर कोच्चि को चुना है.

खिलाड़ियों पर खर्च की रकम बढ़ेगी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘ लॉजिस्टिक जरूरतों और तारीखों को देखते हुए कोच्चि सबसे उपयुक्त विकल्प है.’ पिछली नीलामी के विपरीत आगामी सत्र के लिए खिलाड़ियों की कम संख्या में नीलामी होगी यानि मिनी ऑक्शन आयोजित की जाएगी. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमों को पहले ही 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही 2023 सत्र के लिए खिलाड़ियों पर खर्च करने वाली रकम को 90 से बढ़ाकर 95 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है.

Also Read: Pak vs Nz T20 Highlights: पाकिस्तान ने फाइनल में मारी एंट्री, न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया
धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

आईपीएल 2023 कई मायनों में खास होने वाला है. इसकी वजह चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है. दरअसल, माना जा रहा है कि यह एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. इसके अलावा साल 2023 से ही महिला आईपीएल की भी शुरुआत हो सकती है, तो बीसीसीआई (BCCI) इन सभी बड़े इवेंट्स के लिए अभी से ही तैयारी करने में जुटा हुआ है. गौरतलब है कि इस बड़ी लीग में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं. जिन्हें नीलामी के दौरान बड़ी रकम देखर खरीदा जाता है. वहीं इस लीग के दौरान कई ऐसे खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है जो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंटरनेशनल टीम में जगह बना लेते हैं.

Also Read: T20 World Cup Semi Finals: नॉकआउट में हारने का कलंक मिटाना चाहेगी टीम इंडिया, कल इंग्लैंड से होगा मुकाबला

Next Article

Exit mobile version