IPL 2023: पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस को बनाया हेड कोच, इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन

ट्रेवर बेलिस पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े रहे हैं. उनके कोच रहते हुए KKR ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2022 2:28 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के लिए पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव किया है. पंजाब किंग्स ने अनिल कुंबले की जगह ट्रेवर बेलिस (Trevor Bayliss) को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. पंजाब किंग्स ने कुंबले का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू नहीं करने के बाद से ही ट्रेवर बेलिस को कोच बनाए जाने के संकेत दे दिए थे. इससे पहले वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के कोच रह चुके हैं. बता दें कि ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

2012 और 2014 में KKR को जीताया था आईपीएल का खिताब

आपको बता दें कि ट्रेवर बेलिस के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है. ट्रेवर बेलिस पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े रहे हैं. उनके कोच रहते हुए KKR ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वहीं पंजाब किंग्स के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद ट्रेवर बेलिस ने कहा, ‘पंजाब किंग्स के हेड कोच की भूमिका मिलने के बाद मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इस टीम के दृढ़ संकल्पित खिलाड़ियों के एक प्रतिभाशाली स्क्वाड के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.


Also Read: IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियन्स ने किया बड़ा बदलाव, साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर को बनाया मुख्य कोच
अनिल कुंबले की जगह लेंगे ट्रेवर बेलिस

गौरतलब है कि अनिल कुंबले को साल 2020 में टीम का कोच नियुक्त किया गया था. कुंबले के कोच रहते पंजाब किंग्स ने 42 मुकाबले खेले जिनमें से सिर्फ 19 में उसे जीत मिली और 23 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेवर बेलिस के लिए पंजाब किंग्स के कोचिंग का जिम्मा चुनौतीपूर्ण होगा. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपिएल का खिताब नहीं जीता है. पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन सीजन बेहद खराब रहा है और वह एक बार भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. असफलताओं की वजह से ही पंजाब किंग्स की पहचान बहुत ज्यादा बदलाव करने वाली टीम की बन गई है.

Next Article

Exit mobile version