IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने चहल और धनश्री को शादी की सालगिरह पर दी खास बधाई, बटलर बने ‘ससुर’, VIDEO

IPL 2023 Yuzvendra Chahal and Dhanshree: राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बॉलीवुड गाने के जरिए धनश्री को उनके सास-ससुर और ननद-नन्दोई से मिलाया जा रहा है.

By Sanjeet Kumar | December 22, 2022 3:03 PM

IPL 2023 Yuzvendra Chahal and Dhanshree: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल अपनी शादी का दूसरा सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने दो साल पहले धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों अक्सर अपने फनी वीडियो के चलते सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स (RR) ने उनके सालगिरह के मौके पर बेहद खास अंदाज में बधाई दी है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बॉलीवुड गाने पर एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें जोस बटलर को धनश्री का ससुर और बटलर की पत्नी को धनश्री की सांस बताया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राजस्थान रॉयल्स ने बेहद खास अंदाज में दी बधाई

राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की सालगिरह की बधाई देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बॉलीवुड गाने के जरिए धनश्री को उनके सास-ससुर और ननद-नन्दोई से मिलाया जा रहा है. इसमें जोस बटलर को धनश्री का ससुर और उनकी पत्नी को धनश्री की सासु मां बताया जा रहा है. इतना ही नहीं धनश्री की ननद अश्विन की पत्नी और नन्दोई खुद रविचन्द्रन अश्विन बने हुए नजर आए हैं. राजस्थान रॉयल्स का इस फनी अंदाज में बधाई देने के तरीके को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे चहल

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2022 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में खरीदा और आईपीएल 2023 के लिए उन्हें रिटेन भी किया है. चहल इस सीजन भी राजस्थान के लिए खेलते नजर आएंगे. चहल इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के लिए खेलते थे. युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर 2020 को धनश्री वर्मा के साथ शादी की थी, धनश्री उस दौरान भी स्टेडियम में हर मुकाबलों को देखने आती थी. बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसंबर को कोच्चि में ऑक्शन होने वाला है. इस ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version