IPL 2023 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद से बाहर किए जाने से नाखुश केन विलियमसन, जानें क्या रही वजह?
आईपीएल 2023 से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विलियमसन इस फैसले से नाखुश हैं. SRH ने पिछले साल 14 करोड़ की बड़ी कीमत देकर विलियमसन को रिटेन किया था.
IPL 2023 Retention: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले बाहर का रास्ता दिखा दिया है. न्यूजीलैंड मीडिया के मुताबिक, विलियमसन फ्रेंचाइजी के इस फैसले से नाखुश हैं. बता दें कि विलियमसन काफी लंबे वक्त से हैदराबाद के साथ जुड़े थे और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. हैदराबाद ने उन्हें पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन से पहले ही 14 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था.
हैदराबाद ने विलियमसन को क्यों किया रिलिज?
गौरतलब है कि केन विलियमसन को पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 14 करोड़ की बड़ी रकम दी थी, लेकिन हैदराबाद के कप्तान के रूप में विलियमसन पिछले सीजन में टीम को आगे ले जाने में नाकाम रहे और उन्होंने 13 पारियों में 93.50 की स्ट्राइक रेट से केवल 216 रन बनाए. आईपीएल 2022 में विलियमसन की कप्तानी वाली हैदराबाद अंत तालिका में अंतिम स्थान पर रही थी. वहीं हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार गई थी. टीम और विलियमसन के पिछले साल के प्रदर्शन को देखते हुए ही फ्रेंचाइजी ने विलियमसन को रिलीज करने का फैसला किया. मैनेजमेंट के इस फैसले से विलियमसन नाखुश हैं.
Also Read: IPL 2023: ‘सब कुछ ठीक है’, CSK ने नहीं छोड़ा रविंद्र जडेजा का साथ, MS Dhoni के साथ शेयर की खास तस्वीर
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में करेंगे कप्तानी
आपको बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है. वहीं इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन को एक बार फिर टीम की कप्तानी सौंपी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच शुक्रवार, 18 नवंबर को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद टीमें दूसरे टी20 मैच के लिए माउंट माउंगानुई शिफ्ट करेंगी, जहां 20 नवंबर (रविवार) को दूसरा मैच होगा. वहीं तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को नैपियर में खेला जाएगा.
हैदराबाद ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन के अलावा निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद को मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है.
इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येंसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक.
Also Read: ‘Crocodile Bike’ चलाते दिखे पांड्या और विलियमसन, T20 ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट, देखें VIDEO