Loading election data...

IPL 2023 के बीच भारत को लगा बड़ा झटका, WTC फाइनल में नहीं खेल सकेंगे ये 3 घातक खिलाड़ी

WTC Final: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. अय्यर अपनी कमर की चोट से उबर नहीं पाए हैं और उन्होंने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है.

By Sanjeet Kumar | April 5, 2023 1:21 PM

WTC Final 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच जारी है. जहां हर दिन दर्शकों को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, टीम इंडिया के तीन अहम खिलाड़ी इस खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी WTC फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.

श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं. मंगलवार को खबर आई कि अय्यर अपनी कमर की चोट से उबर नहीं पाए हैं, उन्होंने पीठ की सर्जरी कराने का फैसला किया है. इस कारण वह जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे. अय्यर पीठ की सर्जरी के लिए विदेश जाएंगे. वह उसके बाद कम से कम पांच महीने क्रिकेट के मैदान से बाहर हो रहेंगे.

ऋषभ पंत

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे. इस एक्सीडेंट में पंत को काफी गंभीर चोटे आईं जिससे वह लंबे समय के लिए खेल से बाहर हो गए. पंत आईपीएल 2023 के अलावा WTC फाइनल से भी बाहर हैं. यह मुकाबला ओवल में खेला जाना है. इस मैदान पर पंत पहले ही एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुका है. ऐसे में उनका टीम में ना होना एक बड़ा झटका है.

Also Read: IPL 2023: एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी, MI या CSK नहीं, बल्कि ये टॉप-2 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
जसप्रीत बुमराह

वहीं, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नहीं खेल पाएंगे. बुमराह लंबे समय से तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं. लेकिन वो कई महीनों से अपनी बैक की चोट के चलते परेशान रहे हैं. बुमराह इससे पहले एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नहीं खेल पाए थे. वहीं, अब वह WTC फाइनल से भी बाहर हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version