15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: एमएस धोनी की टीम में शामिल हुआ यह घातक गेंदबाज, काइल जैमीसन की लेगा जगह

IPL 2023: प्रशंसकों पर आईपीएल का बुखार सर चढ़कर बोलने लगा है. सभी दस फ्रेंचाइजी अपने ट्रेनिंग कैंप शुरू कर चुके हैं और उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को एक घातक गेंदबाज मिला है जो टीम से जुड़ने वाला है. वह काइल जैमीसन की जगह लेगा.

आईपीएल 2023 को लेकर सभी दस फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. जो खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों में जुटे हैं उनको छोड़कर बाकी अपनी टीम की प्रशिक्षण शिविर से जुड़ गये हैं. यहां तक कि लाखों क्रिकेट प्रेमियों के चहेते महेंद्र सिंह धोनी भी अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ गये हैं और नेट्स पर लगातार चौकों और छक्कों की बरसात कर रहे हैं. धोनी इस सीजन में भी सीएसके के कप्तान हैं.

धोनी की टीम से जुड़ा यह घातक गेंदबाज

एमएस धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ एक घातक गेंदबाज जुड़ गया है. दरअसल सीएसके ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला से करार की घोषणा की जो आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन की जगह लेंगे. जैमीसन चोट के कारण 31 मार्च से शुरू हो रही लीग में नहीं खेल पायेंगे जिन्हें सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था.

Also Read: MS Dhoni: दिनेश कार्तिक ने धोनी को बताया अपनी कॉमेंट्री का फैन, कहा- ‘फोन कर की थी तारीफ’
मगाला ने टी20 में चटकायें हैं कई विकेट

मगाला को खेल के छोटे प्रारूप में खेलने का काफी अनुभव है. आईपीएल ने एक बयान में कहा कि हालांकि मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिये महज चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन घरेलू टी20 मैचों में वह काफी वर्षों से नियमित रूप से विकेट झटकने वाले गेंदबाज रहे हैं. वह सीएसके से अपने 50 लाख रुपये के ‘बेस प्राइस’ से जुड़ेंगे.

धोनी का हो सकता है आखिरी आईपीएल

पिछले साल कोरोनावायरस प्रकोप के बाद भारत में आईपीएल का आयोजन किया गया था. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों में सौंप दी. लेकिन जडेजा कप्तानी का प्रेशर नहीं झेल पाये और टीम लगातार लीग मुकाबलों में हारती चली गयी. इसके बाद सीजन के बीच में ही जडेजा ने धोनी को कप्तानी लौटा दी. ऐसा माना जा रहा है कि एक खिलाड़ी के रूप में 2023 का सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें