IPL 2023: इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए यह फ्रेंचाइजी लगायेगी बोली, अश्विन ने की भविष्यवाणी
आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स कई फ्रेंचाइजी की पहली पसंद होंगे. ऐसे में रविचंद्रन अश्विन ने अनुमान लगाया है कि कौन सी फ्रेंचाइजी बेन स्टोक्स के लिए सबसे बड़ी बोली लगा सकती है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी-नीलामी 23 दिसंबर को होने वाली है और टीम किन खिलाड़ियों के लिए जायेगी, इस पर पहले से ही अटकलें तेज हैं. इस बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए कौन से फ्रेंचाइजी सबसे ऊंची बोली लगा सकती है, इसपर आर अश्विन ने भविष्यवाणी की है. भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगता है कि बेन स्टोक्स की मांग होगी और लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) उन्हें सबसे ज्यादा चाहने वाली फ्रेंचाइजी हो सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स लगायेगी स्टोक्स पर बड़ी बोली
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स निश्चित रूप से बेन स्टोक्स के लिये जायेगा. स्टोक्स की टी20 विश्व कप में कम स्ट्राइक रेट के लिए आलोचना की गयी थी. हालांकि, वह ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने फाइनल में इंग्लैंड को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. वर्ल्ड कप के फाइनल में जहां इंग्लैंड 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लड़खड़ा गया, वहीं स्टोक्स ने एक छोर को शांति से संभाले रखा. उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाकर मैच का अंत किया.
Also Read: IPL 2023: MS धोनी की जगह ये खिलाड़ी बन सकता है CSK का अगला कप्तान, कोच ने दिया बड़ा बयान
निकोलस पूरन पर बोली लगा सकती है सीएसके
अश्विन को यह भी लगता है कि एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन के रूप में दूसरे विकेट कीपिंग विकल्प के लिए बोली लगा सकती है. अनुभवी ऑफ ब्रेक गेंदबाज के अनुसार, अगर वे सैम कुरेन, बेन स्टोक्स या कैमरून ग्रीन में से किसी भी ऑलराउंडर को खरीदने में असमर्थ हैं तो ऐसा होगा. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि वह पिछले साल अच्छा नहीं खेल पाया था, लेकिन मुझे लगता है कि निकोलस पूरन अच्छी कीमत के लिए जायेगा.
कैमरन ग्रीन पर भी होगी सबकी निगाहें
अश्विन ने कहा कि यहां तक कि सीएसके भी उसके लिए बोली लगा सकता है. क्योंकि सीएसके मार्की सूची से सैम कुरेन के लिए भी जायेगा. वे उसे प्राप्त नहीं करेंगे तो वे बेन स्टोक्स पर भी बोली लगायेंगे. वह भी नहीं मिलेगा तो वे कैमरन ग्रीन के लिए भी जायेंगे. बता दें कि बीसीसीआई आईपीएल 2023 की तैयारी में जुट गयी है. अगले सीजन से इस टूर्नामेंट के लिए इंपैक्ट प्लेयर वाले नियम के भी लागू होने की पूरी संभावना है.