IPL 2023 Tickets: आईपीएल के पहले मैच के टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू, 800 रूपये न्यूनतम कीमत, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2023 Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच के टिकटों के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है.

By Sanjeet Kumar | March 11, 2023 8:25 AM
an image

IPL 2023 Tickets: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम खेला जाएगा. मैच से पहले यहां ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होगा. वहीं, इस मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है. तो आइए आपको बताते हैं टिकट की कीमतों और बुकिंग डिटेल्स के बारे में.

पहले मैच में हार्दिक-धोनी होंगे आमने-सामने

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने पहले सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को इसी मैदान पर हराया था. अब इसी ग्राउंड से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, इस सीजन के साथ होम और अवे फॉर्मेट की वापसी भी होगी और इसके लिए सभी टीमें होमग्राउंड के टिकट भी बेचेंगी. गत विजेता गुजरात टाइटंस अपने घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सात मैच खेलेगी. पहले मैच में बतौर कप्तान हार्दिक के सामने होने एमएस धोनी होंगे और यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.

क्या है कीमत?

अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होने वाले पहले मैच की टिकट कीमत 800 रूपये से शुरू है. सबसे कम वाला टिकट 800 रूपये का है. इसके बाद 1000, 1500 और 2000 का भी टिकट है. सबसे अधिक कीमत वाला टिकट 4500 रूपये का है. अभी उपलब्ध सबसे महंगे वाला टिकट साउथ प्रीमियर ईस्ट और वेस्ट स्टैंड का है. बता दें कि इन मैचों के लिए एक व्यक्ति अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकता है.

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni के लिए यह होगा आखिरी आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज की भविष्यवाणी
कैसे करें बुक?

टिकट Paytm Insider पर उपलब्ध हैं और आप इन्हें ऑनलाइन ही बुक कर पाएंगें. इसके अलावा गुजरात टाइटन्स की आधिकारिक वेबसाइट, टाइटन्स फैमिली’ ऐप (प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध) पर भी टिकटों की बिक्री की जा रही है.

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मतीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर , प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा.

गुजरात टाइटंस टीम

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, विजय शंकर, आर साई किशोर, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, नूर अहमद, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, शिवम मावी, केएस भरत, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा.

Exit mobile version