‘डीजल इंजन है धोनी, जिसका फ्यूल कभी खत्म नहीं होता…’

IPL 2024: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और सुझाव दिया कि यह जरूरी नहीं है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे.

By Vaibhaw Vikram | March 14, 2024 11:52 AM

IPL 2024 को शुरू होने में अब कुछ दिन शेष रह गए हैं. एक बार फिर सभी दर्शक एमएस धोनी को देखते हुए देख पाएंगे. वहीं ये अटकलें तेज हो रही है कि एमएस धोनी का ये आखिरी सीजन होगा. वहीं दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की और सुझाव दिया कि यह जरूरी नहीं है कि वह आईपीएल के आगामी सीजन के बाद संन्यास ले लेंगे. बता दें, डिविलियर्स ने पहले ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. वहीं एमएस धोनी अभी तक चेन्नई की तरफ से खेल रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है. सभी लोग ये अटकलें लगा रहे हैं कि ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन होगा. जिस पर अब एबी डिविलियर्स का भी बयान सामने आया है. उनका मानना है की कोई भी ये तय नहीं कर सकता है कि कौन सा सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा. इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी की तुलना उस डीजल इंजन से की है, जिसका फ्यूल कभी खत्म नहीं होता.

IPL 2024: एमएस धोनी अविश्वसनीय कप्तान है: डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘वह ऐसा डीजल इंजन लगता है जो कभी खत्म नहीं होता. उन्होंने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट खेला था।. एमएस धोनी के पिछले साल खत्म होने के बारे में बहुत सारी अफवाहें थीं, देवियों और सज्जनों, ऐसा नहीं था. वह फिर से वापस आएंगे. क्या यह उनका अंतिम सीजन होगा? कोई नहीं जानता. वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है, अविश्वसनीय कप्तान है.’

IPL 2024: एमएस धोनी और उनके खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं: डिविलियर्स

अपनी बातों को आगे रखते हुए उन्होंने कहा, ‘एमएस धोनी ने पिछले साल खेले गए आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन में जीत हासिल की थी. हां, वे अपने खिताब का बचाव करना चाहते हैं लेकिन एमएसडी और उनके सैनिकों पर लगभग कोई दबाव नहीं है और मुझे लगता है कि यह उन्हें खतरनाक बनाता है. क्या वे बैक-टू-बैक जा सकते हैं? उनके पास निश्चित रूप से क्षमता है.’

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

एमएस धोनी (कप्तान), मोइन अली, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, सिमरजीत सिंह , निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, मुस्तफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावली.

Next Article

Exit mobile version