Loading election data...

IPL 2024: रोहित शर्मा को CSK में देखना चाहते हैं अंबाती रायडू, मुंबई इंडियंस को लेकर कही यह बात

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू का मानना है कि रोहित शर्मा को अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलना चाहिए. आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है.

By AmleshNandan Sinha | March 11, 2024 3:56 PM
an image

IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से ठीक पहले जिस प्रकार हड़बड़ी में हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया, उससे क्रिकेट जगत में चर्चा का बाजार गर्म है. एक बड़ा खेमा रोहित शर्मा के समर्थन में उतरा और इस फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी दिलवाई है. जिस समय बीच सीजन में ही वह पहली बार मुंबई के कप्तान बने थे, उसी समय उन्होंने पहली ट्रॉफी उठाई थी. अब सवाल यह उठता है कि क्या रोहित, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलेंगे या वह अपनी टीम बदल लेंगे. इस बीच मुंबई के पूर्व खिलाड़ी और सीएसके के बल्लेबाज अंबाती रायडू का मानना है कि रोहित का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना चाहिए, जिसके कप्तान एमएस धोनी हैं.

IPL 2024: रोहित की पत्नी का रिएक्शन वायरल

मुंबई की कप्तानी में बदलाव पर कोच मार्क बाउचर ने कहा था कि टीम रोहित शर्मा को विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में उभरते देखना चाहती है. कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही थी. इसलिए यह निर्णय किया गया. इसपर कमेंट करते हुए रोहित की पत्नी रितिका सजदेह ने कहा था, ‘इसमें बहुत सी चीजें गलत हैं.’ रोहित ने अब तक इस बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की है. अंबाती रायडू रोहित के समर्थन में सामने आए और कहा कि एमआई ने शायद कप्तानी बदलने में जल्दबाजी की.

IPL 2024: हार्दिक को बनाना चाहिए था एक साल बाद कप्तान

बता दें कि हार्दिक दो सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के बाद एमआई में लौटे हैं. एक में उन्होंने ट्रॉफी जीती और दूसरे में उपविजेता रहे. कप्तान के रूप में उनकी योग्यता के बारे में अंबाती रायडू अलग राय रखते हैं. एक इंटरव्यू में रायडू ने कहा कि रोहित को इस साल कप्तानी जारी रखनी चाहिए थी और हार्दिक को शायद एक साल बाद यह जिम्मेदारी दी जा सकती थी. रोहित अब भी सभी फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. वह टी20 आई में भी कप्तानी कर रहे हैं. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि एमआई ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया.

IPL 2024: 5-6 साल और खेलेंगे रोहित शर्मा

हालांकि अंबाती रायडू ने कहा कि यह मेरी राय है, लेकिन शायद वे ही बेहतर जानते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि गुजरात टाइटंस का सेट-अप अलग था. एमआई की कप्तानी करना आसान नहीं है. इस टीम में बहुत सारे स्टार खिलाड़ी हैं. बहुत अधिक दबाव है और हर कोई इसे संभाल नहीं सकता है. रायडू इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि वह रोहित को चेन्नई सुपर किंग्स में देखना चाहते हैं. रायडू का मानना है कि रोहित अब भी पांच-छह साल खेल सकते हैं. उन्होंने एमआई को बहुत कुछ दिया, अब उन्हें येलो आर्मी के लिए कुछ करना चाहिए.

IPL 2024: धोनी के बाद सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा

रायडू से जब पूछा गया कि अगर एमएस धोनी संन्यास लेते हैं तो क्या रोहित सीएसके की कप्तानी करेंगे तो उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से रोहित का फैसला होगा. रोहित अभी भी पांच-छह साल खेल सकते हैं और कप्तानी भी कर सकते हैं. वह दुनिया के किसी भी कोने में कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन इसका फैसला उनको खुद करना होगा. मैं बस आगे जाकर रोहित को सीएसके में देखना चाहता हूं.

Exit mobile version