19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में भी खेल सकते हैं एमएस धोनी, पूर्व कप्तान का बड़ा दावा

IPL 2024: एमएस धोनी के रिटाइरमेंट की अटकलें काफी जोड़ पकड़ी हुई है. जिस पर अब भारतीय टीम के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे आईपीएल के 2025 के सीजन में भी खेलें तो आप हैरान मत होना, क्योंकि वे वहां रहना चाहते हैं.

IPL 2024 को शुरू होने में अब लगभग एक ही सप्ताह का समय रह गया है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) सीजन की शुरुआत 22 मैच से हो रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खेला जाएगा. सभी दर्शकों को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. पहले मुकाबले में ही सभी दर्शक एमएस धोनी को भी खेलते हुए देख सकेंगे. आईपीएल 2023 के बाद धोनी एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं एमएस धोनी के रिटाइरमेंट की अटकलें काफी जोड़ पकड़ी हुई है. सभी संभावना जता रहे हैं कि ये सीजन एमएस धोनी का आखिरी सीजन है. IPL 2024 के बाद वे इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, जिस पर अब भारतीय टीम के पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अगर वे आईपीएल के 2025 के सीजन में भी खेलें तो आप हैरान मत होना, क्योंकि वे वहां रहना चाहते हैं.

IPL 2024: धोनी हेवी वेट उठाने में सबसे मजबूत: कुंबले

जिओसिनेमा पर लीजेंड्स लाउंज शो में बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, ‘मैं आईपीएल में एमएस के साथ कभी नहीं खेला. जब मैं भारतीय टीम में उनके साथ खेला तो सबसे पहले उन्होंने मुझे उठाया. मुझे लगता है कि हेवी वेट उठाने में वह सबसे मजबूत था. यह मेरे लिए एक शानदार पल था. मुझे याद है, जब मैं कोच था और वह कप्तान थे, हम एक दिवसीय खेल के लिए वैकल्पिक अभ्यास सत्र के लिए रांची में थे, उन्हें आने की जरूरत नहीं थी, क्योंकि रांची उनका होम टाउन है, लेकिन वह सत्र के लिए वहां थे.’ उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने एमएस धोनी से कहा कि आप क्या कर रहे हैं? अगले मैच से पहले हमारे पास अभी भी कुछ दिन हैं.’ उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं बस टीम के आसपास रहना चाहता हूं.’ वह वैसे ही हैं, जैसे सचिन थे. जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था, तब सचिन ने लगभग 25 या 26 साल तक क्रिकेट खेला था, लेकिन ऑप्शनल सेशन्स के लिए भी वह बस में चढ़ने वाले पहले व्यक्ति होते थे. मुझे नहीं लगता कि ये दोनों लोग ब्रेक ले सकते हैं. अगर एमएस सीएसके के लिए खेलना जारी रखते हैं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि यह उनका ऑप्शनल सेशन है. वह बहुत भावुक हैं, वह वहां रहना चाहते हैं.’  

IPL 2024: रैना ने एमएस धोनी को लेकर ये कहा

सुरेश रैना ने एमएस धोनी को लेकर कहा, ‘एमएस के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह आईपीएल से एक महीने या तीन हफ्ते पहले चेन्नई आते हैं. वह ह्यूमिड कंडीशन्स में लगभग दो से तीन घंटे तक बल्लेबाजी करते हैं और जिम ट्रेनिंग करते हैं. इस दौरान टीम में काफी जुड़ाव है और मुझे लगता है कि यह कुछ जादुई है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें