IPL 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के साथ दो सत्र तक चले गठबंधन को तोड़कर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की.

By Saurav kumar | August 7, 2023 5:45 PM
undefined
Ipl 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच 6

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा के साथ दो सत्र तक चले गठबंधन को तोड़कर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की. यह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी का आईपीएल में दूसरा कोचिंग कार्यकाल होगा. उन्होंने इससे पहले 2014 से 2018 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को कोचिंग दी थी.

Ipl 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच 7

विटोरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के सहायक कोच के तौर पर काम किया है. उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के साथ स्पिन सलाहकार के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी है. सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘ऑरेंज आर्मी’ हैशटैग के साथ लिखा, ‘कीवी (न्यूजीलैंड के खिलाड़ी) दिग्गज डेनियल विटोरी टीम में मुख्य कोच के रूप में शामिल हुए हैं.’

Ipl 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच 8

पूर्व दिग्गज वामहस्त स्पिनर विटोरी वर्तमान में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में ‘बर्मिंघम फीनिक्स’ को कोचिंग दे रहे हैं. विटोरी ने आरसीबी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान टीम को 2015 में आईपीएल प्लेऑफ और 2016 में फाइनल तक पहुंचाया था.

Ipl 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच 9

लारा से अलग होने की पुष्टि करते हुए एसआरएच ने कहा, ‘‘लारा के साथ जैसे ही हमारा दो साल का जुड़ाव खत्म हुआ, हमने उन्हें अलविदा कह दिया. सनराइजर्स में योगदान के लिए धन्यवाद. हम आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’’ लारा ने आईपीएल 2023 से पहले मुख्य कोच के रूप में टॉम मूडी की जगह ली थी. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल 2022 के दौरान एसआरएच में बल्लेबाजी कोच के रूप में शामिल हुए थे.

Ipl 2024: ब्रायन लारा की हुई सनराइजर्स हैदराबाद से छुट्टी, इस कीवी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच 10

सनराइजर्स के मुख्य कोच के रूप में लारा का समय काफी खराब रहा था क्योंकि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 में 10वें स्थान पर रही थी और टीम पिछली बार 2020 में आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने छह सत्र में पांच बार टीम के मुख्य कोच को बदला है. टीम ने 2019 में टॉम मूडी को मुख्य कोच बनाया था. इसके बाद 2020 और 2021 सत्र के लिए ट्रेवर बेलिस को यह जिम्मेदारी दी गयी. मूडी 2022 में फिर से टीम के मुख्य कोच बने.

Also Read: IND vs WI 3rd T20: भारत के लिए होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version